Categories: Crime

दिलीप हत्याकांड – मुख्य आरोपी दबंग टीटीई विजय शंकर गिरफ्तार, बोला – बीयर के नशे में दिखाई बेरहमी

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : एलएलबी छात्र दिलीप सरोज को बेरहमी से पीटकर मार डालने का आरोपी टीटीई विजय शंकर सिंह गिरफ्तार हो गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने बुधवार सुबह उसे सुल्तानपुर के बस अड्डे से दबोचा। इलाहाबाद लाकर विजय से लंबी पूछताछ हुई। विजय ने कबूल किया कि बीयर के नशे में वह मरणासन दिलीप पर हमला करता रहा था। विजय ने अफसरों के सामने पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठाया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खून से सनी ईट और लोहे का राड बरामद कर लिया। विजय फैजाबाद में बैंककर्मी दोस्त के यहां पनाह लेने के बाद दिल्ली भाग गया था। हत्याकांड के तीन आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं।

मुख्य आरोपी विजय शंकर सिंह की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने उसे मीडिया के सामने पेश किया. एसएसपी ने बताया कि विजय सुल्तानपुर के कूडे़भार थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव के रहने वाले राधेश्याम सिंह का बेटा है। विजय ने इलाहाबाद के कर्नलगंज स्थित जहरुल हसन रोड पर किराए का मकान भी ले रखा था। विजय उस रात बीयर पीने के बाद दोस्तों के साथ कलिका रेस्टोरेंट में खाना खाने गया। वहां दिलीप और उसके साथियों से मारपीट हुई। विजय का कहना है कि पहले दिलीप ने हमला किया। फिर जमकर मारपीट हुई। विजय ने कबूल किया कि नशे की हालत में वह दिलीप को राड से पीटता रहा।

एसएसपी के मुताबिक, घटना के बाद विजय अधिवक्ता तेज भान सिंह के साथ कर्नलगंज थाने तक गया था। वह बाहर बैठा था जबकि वकील और अन्य आरोपी थाने के अंदर गए। वहां इंस्पेक्टर से कहासुनी के बाद सभी लौट गए। यहां से फरारी के बाद विजय सुल्तानपुर भागा, वहां से फैजाबाद में अपने बैंककर्मी मित्र अशोक के घर पनाह ली। पुलिस के पहुंचने से पहले विजय मोबाइल छोड़ वहां से दिल्ली भागा। फिर बस से सुल्तानपुर आया तो उसे अरेस्ट कर लिया गया। मारपीट में विजय भी जख्मी हुआ था। उसकी आंख के पास चोट है। इस मामले में वेटर मुन्ना चौहान, रामदीन मौर्या और ज्ञान प्रकाश अवस्थी पहले ही जेल जा चुके हैं। बता दें कि शुक्रवार की रात कारपेंट्री चौराहे पर कलिका रेस्टोरेंट में एलएलबी छात्र दिलीप सरोज और उसके साथियों के बीच टीटीई विजय शंकर से मारपीट हुई थी। बाद में विजय और उसके साथियों ने दिलीप को सड़क पर पीटा था। कोमा में पहुंचे दिलीप की मौत के बाद इलाहाबाद में बवाल शुरू हो गया था। एसएसपी के मुताबिक, सभी आरोपियों पर रासुका लगाया जाएगा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

9 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

9 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

9 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

11 hours ago