Categories: NationalPolitics

इलाहाबाद से न हाईकोर्ट जाएगा, न कोई दूसरा दफ्तर: डॉ. महेंद्रनाथ

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद : हमारी सरकार इलाहाबाद की गरिमा से वाकिफ है। हाईकोर्ट हो अथवा दूसरे सरकारी दफ्तर, वह यहीं रहेंगे, क्योंकि सभी शहर की पहचान हैं। उन्हें यहां से हटाने का सरकार का कोई इरादा नहीं है। यह दावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने बुधवार को यहां किया। फूलपुर में भाजपा प्रत्याशी कौशलेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में सभा के लिए आए डॉ. महेंद्रनाथ ने वात्सल्य सभागार स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से चर्चा में यह बात कही। साफ कहा कि इलाहाबाद से हाईकोर्ट की बेंच कहीं स्थानांतरित नहीं होगी। शिक्षा सहित जिन विभागों का मुख्यालय यहां है वह आगे भी रहेंगे।

डॉ. पांडेय ने कहा कि प्रयाग में 2019 में लगने वाले कुंभ को लेकर सरकार गंभीर है, उसके लिए 1500 करोड़ रुपये जारी हो चुके हैं, इससे शहर का कायाकल्प हो रहा है। गंगा में प्रदूषण से संबंधित प्रश्न पर उनका कहना था कि केंद्र व राज्य सरकारें मिलकर इस दिशा में सार्थक कार्य कर रही हैं। कुंभ से पहले गंगा निश्चित तौर पर निर्मल होंगी। प्रदेश भाजपाध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी पार्टी जाति-धर्म के बजाय विकास के नाम पर चुनाव लड़ रही है। बीते 10-15 सालों से लोकसेवा आयोग की भर्तियों में जो धांधली हुई थी, उसके खिलाफ सीबीआइ जांच कराकर भर्ती में पारदर्शिता लाई गई है। अन्य विभागों में हुई भर्तियों में धांधली की जांच कराकर सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को रोजगार दे रही है। लखनऊ में संपन्न ‘यूपी इंवेस्टर्स समिट’ से प्रदेश का चमकता चेहरा दुनिया के सामने आया है। प्रदेश के विकास को गति मिलेगी व युवा रोजगार पाएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

23 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

23 hours ago