Categories: UP

जोनल अफसर से भिड़े लोग, घेराव

कानिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के क्रम में नगर निगम के अधिकारियों ने शनिवार को भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। नैनी में सब्जी मंडी से थाने जाने वाली रोड पर फुटपाथ से बालू हटवाने को लेकर लोग जोनल अफसर से भिड़ गए। बड़ी संख्या में लोगों ने टीम में शामिल अन्य लोगों का घेराव कर दिया। पुलिस के बुलाने पर किसी तरह मामला शांत हुआ।

निगम की टीम ने नैनी में जोनल कार्यालय से गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की। टीम सब्जीमंडी से थाने जाने वाली रोड पर पहुंची तो फुटपाथ पर रोड तक बालू पड़ी थी। जेसीबी से जब उसे हटवाया जाने लगा तो लोगों की भीड़ जुट गई। उनका कहना था कि वह अपने दरवाजे पर बालू रखे हुए हैं। इसी बात को लेकर काफी देर तक जोनल अफसर नीरज सिंह, टैक्स इंस्पेक्टर सतीश यादव व सफाई इंस्पेक्टर फूलचंद्र पटेल से नोकझोंक और कहासुनी हुई।

मामला शांत होने पर बालू हटवाई गई। इसके बाद जीतलाल चौराहा, कॉटन मिल चौराहा से होते हुए इलाहाबाद-मिर्जापुर रोड पर मलहरा रेलवे फाटक तक कार्रवाई की गई। इस दौरान 35 लोगों से करीब 57 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया। जोन तीन कटरा क्षेत्र के गोविंदपुर, शिवकुटी और तेलियरगंज में गंदगी करने वालों से तीन हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। जोनल अधिकारी रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान लोगों को गंदगी न करने की हिदायत भी दी गई।

aftab farooqui

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

24 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

1 day ago