Categories: UP

जिलाधिकारी ने की मासिक समीक्षा बैठक – गड्ढामुक्त सडक बनाने के कार्य की रैंडम चेकिंग कराने के दिए निर्देश, निःशुल्क बोरिंग का भी होगा सत्यापन

अंजनी राय

बलिया।। जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने गड्ढामुक्त सडक के तहत हुए कार्य की रैंडम चेकिंग कराने व निःशुल्क बोरिंग का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि अब वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। जो भी काम अधूरे हैं उनको तेजी से पूरा कराया जाए। चेताया कि निर्धारित समयसीमा में काम नहीं हुआ और बजट वापस करने की नौबत आई तो जिम्मेदार पर कार्रवाई तय है।

जिलाधिकारी ने विभागवार अधिकारियों से विभागीय प्रगति की जानकारी ली। मनरेगा कार्याें की समीक्षा करते हुए डीसी मनरेगा को निर्देश दिया कि जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत या अन्य जो विभाग मनरेगा के तहत काम नहीं कर रहे उन अधिकारियों के खिलाफ मेरी ओर से शासन को पत्र भेजा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लाॅक के एडीओ पंचायत की स्थिति ठीक नहीं है। जो एडीओ पंचायत सेवानिवृत्ति के करीब हैं उनको मुख्यालय अटैच किया जाए। सोहांव ब्लाॅक के एडीओ पंचायत के खराब कार्य की जानकारी देते हुए उन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश डीपीआरओ व बीडीओ सोहांव को दिया। राशन कार्ड के सम्बन्ध में खुली बैठक नहीं करा पाने पर बांसडीह के एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि देने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि लोनिवि द्वारा गड्ढ़ामुक्त सड़क बनाने के लिए हुए अनुरक्षण कार्य की रैण्डम जांच कराई जाए। ग्राम पंचायतों में 1755 निःशुल्क बोरिंग का भी सत्यापन किसान सहायकों से कराने को कहा। इसकी जिम्मेदारी डीएसटीओ को सौंपी गयी।

आंगनबाडी केंद्र के निर्माण में ढ़िलाही पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई। कहा कि फरवरी में 90 प्रतिशत अधूरे कार्य पूरा हो जाए। समाज कल्याण विभाग में पिछले पांच वर्षों में एकीकृत ग्राम विकास योजना में आई धनराशि से क्या काय हुए, इसका विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। गन्ना बकाया की समस्या के सम्बन्ध में पूछताछ की। लखनउ से ही धनराशि अवमुक्त नहीं होने की जानकारी मिलने पर कहा कि मेरी ओर से पत्र भिजवाया जाए। उर्जीकरण से जुड़े कार्य में तेजी लाने का निर्देश विद्युत एक्सईएन को दिया। विद्युत कनेक्शन भी तेजी से वितरित करने पर जोर दिया। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान बीज, उर्वरक आदि की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। बैठक में सीडीओ संतोष कुमार, सीडीओ संतोष कुमार, डीएसओ विनय कुमार सिंह समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

17 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

17 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

17 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

18 hours ago