Categories: UP

स्वेटर पाकर खिले छात्र व छात्राओं के चेहरे

संजय राय.

चितबड़ागाँव ( बलिया ) – स्थानीय नगर पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय टाऊन परिसर में छात्र व छात्राओं को स्वेटर वितरित किया गया जिससे समस्त छात्र व छात्राओं के चेहरे खिल गए । गौरतलब है कि कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय टाऊन विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी द्वारा विद्यालय के छात्र व छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेयरमैन केशरी नन्दन त्रिपाठी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में यह सच कहा गया है कि आज के बच्चे कल के भविष्य और देश के कर्णधार होते हैं यही छोटे – छोटे बच्चे और बच्चियां कोमल पौधे के समान होते हैं जिन्हें सिंचना और संवारना शिक्षक और शिक्षिकाओं का काम है । जैसे कहा गया है कि बिना गुरु का ज्ञान मिलना असंभव है । इस क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहांव ने भी विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं को मेहनत से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यदि आप सभी कड़ी मेहनत कर पढ़ाएंगे तो सचमुच यही छोटे -छोटे बच्चे और बच्चियां पढ़ने में रूचि रखते नजर आएंगे । मौके पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य कमलेश सिंह , अभिराम त्रिपाठी, अरूण शंकर तिवारी, आनंद प्रकाश तिवारी उर्फ पिन्टू, चुन्नू दूबे, आरजू अहमद, इफ्तेखार अहमद, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

22 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

22 hours ago