Categories: CrimeSpecialUP

कक्ष निरीक्षक ने किया नकल कराने की विरोध तो केंद्र व्यवस्थापक ने किया कार्यमुक्त

संजय राय

चितबड़ागाँव ( बलिया ) स्थानीय नगर पंचायत सहित ग्रामीण इलाकों के परीक्षा केंद्रों पर प्रबंधक व केंद्र व्यवस्थापक के रिहाइशी कमरे तथा स्पेशल रूम में सीसीटीवी कैमरे के आड़ में खुले आम बोल – बोल कर नकल कराजा रहा है। ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि दो कक्ष निरीक्षको ने आरोप लगाया है. उन्होंने सम्बंधित आरोप पत्र अधिकारियो को प्रेषित कर उसकी प्रति मीडिया को उपलब्ध करवाया है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार नकल रोकने की भरपूर प्रयास कर रही है मगर नकल माफियाओं के आगे नतमस्तक होकर औंधे मुंह गिरते हुए भी सिस्टम नजर आ रहा है तथा नकल माफिया पुरी तरह से नकल कराने के लिए सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। अभी इसी कड़ी में जब जिलाधिकारी ने नक़ल माफियाओ को दौड़ाया था तो कई नाहर में कूद पड़े थे. इसी बीच अब नया प्रकरण उभर कर सामने आ रहा है कि दो कक्ष निरीक्षको ने नक़ल का विरोध किया तो प्रबंधक और केंद्र व्यवस्थापक ने उनको उनके काम से ही हटा दिया. अब वह दोनों शिक्षक मुखर होकर सामने आ रहे है और आरोप लगा रहे है कि प्रबंधक और केंद्र व्यवस्थापक के द्वारा अपने रिहायशी मकान में इमला की तरह बोल कर नक़ल करवाया जा रहा है.

वास्तव में योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षा में समस्त परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया जिसके सहारे सम्पूर्ण परीक्षा कैमरे के निगरानी में कराया जा सके साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि कमरे के अंदर कौन क्या कर रहा है जिसकी मानिटरिंग आसानी से की जा सकती है. बावजूद भी परीक्षा केंद्रों पर नकल कराए जाने की सूचनाये लगातार आ रही है।

उक्त आरोप नगर पंचायत स्थित शक्तिपीठ दीपा इण्टर कालेज कल्याणपुरी तथा फिज्जा इण्टर कालेज नवकापुरा धर्मापुर के परीक्षा केंद्र पर देखने व सुनने को मिल रहा है जहां पर नरही गांव के कृष्णा शिक्षा निकेतन इण्टर मीडिएट कालेज का सेन्टर उक्त विद्यालय पर आया हुआ है तथा नरही वाले विद्यालय से आए कक्ष निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार राय व राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि शक्तिपीठ दीपा इण्टर कालेज कल्याणपुरी के प्रबन्धक का रिहायशी मकान विद्यालय परिसर में ही है और प्रबंधक और केन्द्र व्यवस्थापक ने अपने विद्यालय के छात्राओं को कक्ष संख्या – 17 एवं – 18 में बैठा कर अंजनी कुमार यादव द्वारा बोल – बोल कर नकल कराया जा रहा था जिसका विरोध नरहीं के विद्यालय से आए शिक्षकों ने विरोध  प्रबंधक तथा केन्द्र व्यवस्थापक से जैसे ही करने पहुंचे कि आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर विद्यालय से बाहर कर दिया तथा कक्ष निरीक्षक पद से हटा दिया

जिससे नाराज होकर तत्काल परीक्षा नियंत्रक माध्यमिक शिक्षा बलिया व जिला अधिकारी बलिया से आपबीती बताई तथा अतिशीघ्र केन्द्र व्यवस्थापक को बदलने के साथ ही हम दोनों कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त किए जाने की संस्तुति प्रदान करने की मांग की तथा चेताया कि यदि उक्त परीक्षा केंद्रों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो अग्रिम कार्रवाई के लिए विवश हो सकते है ।

aftab farooqui

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

49 mins ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

3 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

4 hours ago