Categories: UP

क्या दिखावे के लिए बना है बिल्थरारोड का सीओ कार्यालय, कब से बैठेंगे यहां सीओ साहब

अंजनी राय.

बलिया।। जनपद के छठवें तहसील के रूप में सृजित होने के बाद भी अब तक बिल्थरारोड तहसील का सीओ सर्किल रसड़ा ही है। करीब 30 किलोमीटर दूर रसड़ा तहसील के सीओ कार्यालय से संबद्ध बिल्थरारारोड सीओ सर्किल से संबंधित कार्य कराना क्षेत्रीय लोगों के लिए किसी मुश्किल से कम नहीं। इसके कारण पिछले वर्ष राजनीतिक पहल व उच्चाधिकारियों के दबाव के बाद बिल्थरारोड तहसील कार्यालय में सीओ कार्यालय के अस्थाई कार्यालय का बोर्ड तो लग गया किंतु यह आम जनता के लिए अब तक छलावा ही साबित हुआ है।

कहने को तो यहां सीओ साहब के बैठने हेतु सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शुक्रवार निर्धारित है और समय है सुबह 10 बजे से 12 बजे तक। इसका शेड्यूल बकायदा इस अस्थाई कार्यालय के दीवार पर लिखा गया है। शुरुआती दिनों में तो कुछ दिनों तक सीओ साहब ने यहां समय दिया। कुछ फाइलें भी रसड़ा से यहां आईं ¨कतु कुछ ही दिनों बाद पूरी व्यवस्था अचानक बंद हो गई। इसके बाद सीओ साहब बिल्थरारोड आते तो हैं ¨कतु किसी मामले में जांच के बहाने क्षेत्र में जांच कार्य पूरा करने एवं थाने का चक्कर लगाने के बाद लौट जाते हैं किंतु इस कार्यालय का ताला नहीं खुलता।

हालांकि इसके लिए क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने एसपी अनिल कुमार से कई बार पहल की किंतु अधिकारियों के मनमानीपूर्ण रवैये के आगे राजनीतिक पहल भी वर्तमान सरकार में हल्की ही साबित हुई है। बता दें कि उभांव थाना क्षेत्र के कुल 107 एवं भीमपुरा थाना के कुल 103 गांव समेत बिल्थरारोड तहसील अंतर्गत नगरा थाना के भी कुछ गांवों का सीओ सर्किल यही है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

13 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago