Categories: BiharNationalSpecial

कहने को सुशासन बाबु की महत्वाकांक्षी योजना, मगर मिले मात्र 1400 छात्रों को मिला स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड

अनिल कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के सात निश्चय योजना में से एक स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गरीब छात्रों को शिक्षा ऋण देने की गति काफी धीमी हो गयी है। अभी बिहार के राजधानी पटना जिला में मात्र 1400 छात्रों को शिक्षा ऋण मिला है।पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि गुरूवार को निबंधन सह परामर्श केन्द्र में छात्र- छात्राओं को स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण कर रहे थे । इस अवसर पर 65 छात्रों के बीच 2.10 करोड़ राशि के स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड वितरित किए गये।

डीएम ने कार्ड को गति देने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मध्य ग्रामीण बैंक , बैंक ऑफ इंडिया तथा पंजाब नेशनल बैंक को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया , तथा खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों की जमकर फटकार लगायी । उन्होनें कहा कि बैंक स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड में रूचि लें अन्यथा सख्त कारवाई की जाएगी क्योंकि यह योजना राज्य सरकार की महात्वाकांक्षी योजना है । डीएम ने कहा कि कई आवेदन बैंकों में एक माह से लंबित हैं । छात्रों के भविष्य का सवाल है। बैंकों के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने – अपने बैंक शाखाओं के प्रबंधकों को संवेदनशील बनाएँ ।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार की सात निश्चय योजना में से एक स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अभी फिलहाल दम तोड़ता नजर आ रहा है । जब पटना जिला में शिक्षा ऋण देने में बैंकों की यह स्थिति है तो बिहार के अन्य जिलों में स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कितनी सफल हो रही होगी यह भी एक सुशासन बाबू के लिए चिंता का प्रश्न है।

बैंकों में शिक्षा ऋण के लिए छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सबसे पहले तो बैंकों में ऋण के संबंध में जानकारी लेने के लिए दलालों की मदद लेनी पड़ती है। यही दलाल बिचौलियों की भूमिका निभाते हुए ऋण दिलाने के एवज में एक मोटी रकम छात्रों से लेते है। अब जबकि 2019 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं तब मुख्यमंत्री नीतिश कुमार अपने सात निश्चय योजना के प्रति चिंतित होते दिख रहे हैं ।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago