Categories: BiharCrime

बेरहम पति के ज़ुल्म की इन्तहा – गुस्से से पत्नी के होठ दांत से काट किया अलग.

गोपाल जी.

औरंगाबाद सुनने में तो बड़ा ही अजीब मामला है, लेकिन जिसे जग हंसाई का डर नहीं उसे अगर बेरहम पति का संज्ञा दिया जाये, तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए. बिहार के औरंगाबाद में चेई नवादा पंचायत के आजादनगर गांव में घटी एक घटना में पति को पुलिस ने इसलिए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया कि उसने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई की, फिर गुस्से में दांत से उसका होठ काट कर अलग कर दिया. पत्नी सबिता देवी का इलाज स्थानीय अस्पताल में किये जाने के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराया गया.

पति लगातार करता था प्रताड़ित
पता चला कि पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर सलैया थाना की पुलिस ने पति शंकर भुइंया को गिरफ्तार कर लिया. मामला यह है कि पांच वर्ष पूर्व जुड़ाही गांव के शंकर भुइंया की शादी गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के बुधौल गांव की सबिता देवी से हुई थी. कुछ दिन पति-पत्नी में सबकुछ ठीकठाक रहा. इस बीच एक बच्चा भी हुआ. दोनों पत्नी-पत्नी ने मामूली सी बात को लेकर अचानक अनबन होने लगा. पति लगातार उसे प्रताड़ित करता और उसकी पिटाई करता. घर चलाने के लिए भी खर्च नहीं देता था.

पति के डर से अपने बहनोई के घर रहने लगी थी पीड़िता
पति के डर से पत्नी अपने बहनोई के घर आजाद नगर रहने लगी और मजदूरी कर अपना तथा अपने बच्चे का भरण पोषण करने लगी. पति को यह नागवार गुजर रहा था. शुक्रवार की सुबह जैसे ही पत्नी काम करने ऊधम बिगहा जा रही थी, वैसे ही रास्ते में घात लगाकर बैठे पति ने उसे पकड़ कर बेरहमी से पिटा. फिर गुस्से में उसने अपने दांत से उसका होठ काट कर अलग कर दिया. गंभीर हालत में रास्ते से गुजर रहे कुछ लोग सबिता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाये और फिर पुलिस में शिकायत की.

आरोपित पति गिरफ्तार
सलैया थानाध्यक्ष दिलीप मांझी ने बताया कि सबिता के बयान पर धारा 341, 323, 324, 326, 307 व 498ए के तहत मामला दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. इधर पता चला कि शंकर अपने पत्नी पर शक की निगाह से देख रहा था और इसलिए उसने इस तरह की घटना का अंजाम दिया.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

2 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

2 hours ago