Categories: BiharCrime

बोधगया महाबोधि मंदिर में बम रखने के मामले में एनआईए को दो युवकों की तलाश

अनिल कुमार  :

19 जनवरी को बिहार में शांति के नगरी के नाम से प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर परिसर में तीन शक्तिशाली बम प्लांट करने के मामले में एनआईए की टीम बिहार के ही जहानाबाद जिले के दो युवकों को तलाश कर रही है । बम प्लांट करने के सारे उपकरण जहानाबाद से ही मुहैया कराया गया था।

एनआईए के गिरफ्त में आए कोलकत्ता के दो युवक मो. जियारूल एवं मो.पैगम्बर ने एनआईए के समक्ष स्वीकार किया है कि जब वह विस्फोटकों के साथ कोलकत्ता से जहानाबाद के लिए रवाना हो रहा था । तब जमात- उल- मुजाहिदिन बंगलादेश (जेएमबी) के सरगना सलाउद्दीन अहमद उनसे मिला था और उसी के निर्देश पर जहानाबाद के दो युवकों मो.रिजवान और मो.सद्दाम से जहानाबाद स्टेशन पर पहुचँने के बाद इनलोगों के बताए जगहों पर किराए का मकान लिया था। जहानाबाद के ही दोनों युवकों ने एनआईए के गिरफ्त में आये दोनों युवकों का परिचय मकान मालिक से फेरी पर कपड़ा बेचने वालों के रूप में कराया था।

अब एनआईए, कोलकत्ता एसटीएफ, एटीएस बिहार की टीम जहानाबाद के दोनो युवकों की तलाश में खाक छान रही है । हालाँकि जहानाबाद के दोनों युवकों का स्थानीय थानों में कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है। ज्ञात है कि 19 जनवरी को महाबोधि मंदिर परिसर से बरामद हुए बम इतनी शक्तिशाली थी कि दिल्ली से आये बम निरोधक दस्ता ने जब बम को फल्गु नदी के किनारे डिफ्यूज किया तो करीब आस पास के तकरीबन पाँच किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी थी।

जिस समय बम प्लांट किया गया था उस समय बौद्ध गुरू दलाई लामा बोधगया प्रवास पर थे और काफी संख्या में बौद्ध भिक्षुक बोधगया आये हुए थे उस समय यह सारे शक्तिशाली बम अगर विस्फोट करते तो काफी संख्या में लोग हताहत होते ।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

3 hours ago