Categories: BiharPolitics

तेजस्वी बने थे चौकीदार, जनता से लूट कर भरा खजाना : संजय सिंह

गोपाल जी,

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी प्रसाद यादव को भी चौकीदार बनाया था. लेकिन उन्होंने राज्य का खजाना लूट कर अपना घर भरा. ऐसे चोरी-डकैती करने वाले परिवार को सत्ता से दूर रखना चाहिए कि नहीं तो स्कूटर से भैंस ढोने वाले चूहों को तो हवाई जहाज से उड़ा देंगे. पशुओं का चारा खाने वाले नैतिकता की बात न करें.

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए जो बोल रहे हैं, इससे नीतीश कुमार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. इससे खुद उनके बारे में बिहार के आम लोगों को पता चल रहा है. कहते हैं न कि नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है, तो तेजस्वी यादव अपना नेचर दिखा रहे हैं कि वो जापान जाते तो क्या-क्या करते?

ये वो कुंठित मानसिकता बोल रहा है जो जापान जाने का सपना देखता है और वहां जाकर क्या करता वह पता चल रहा है. संजय सिंह ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव सही मायने में वंशवाद, भ्रष्टाचार बनाम विकासवाद की लड़ाई है. बिहार की जनता ने 2005 में ही राजद गठबंधन को हरा कर यह साबित कर दिया था कि यहां जातिवाद और भ्रष्टाचारियों के दिन अब खत्म हो चुके हैं.

और 2015 में भी राजद गठबंधन केवल नीतीश कुमार के चेहरे के कारण ही सत्ता पर काबिज होने में सफल हो पाया था, लेकिन भ्रष्टाचार के प्रति अपने घोर लगाव के कारण राजद फिर से अपनी उसी जगह पर आ गयी. अब तो जनता बैग एंड बैगेज करने वाली है.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

9 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

10 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

10 hours ago