Categories: UP

बरेली के कन्या महाविद्यालय में चल रहे सप्तदिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ समापन

मनोज गोयल

बरेली के कन्या महाविद्यालय,आर्य समाज द्वारा आयोजित किए जा रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हो गया।समापन समारोह का शुभारंभ हरनाम सिंह (पार्षद, नगर निगम), सतीश रोहतगी (सचिव, कन्या महाविद्यालय), प्राचार्या डॉ कुहूदत्त गुप्त एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्यामली सोना द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। स्वयं सेविका छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत कुमारी रति ने सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वयंसेविका छात्राओं ने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटियों व उनकी शिक्षा के महत्व को जानने का संदेश दिया।

समूह नृत्य ‘स्वच्छता की अलग जागी है….’ के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया गया।डॉ श्यामली सोना द्वारा सप्त दिवसीय एवं 4 एकदिवसीय एनएसएस कैंप की आख्या भी प्रस्तुत की गई।पार्षद श्री हरनाम सिंह तथा सतीश रोहतगी ने बच्चों को आशीर्वचन दिए तथा वचन दिया कि भविष्य में यदि उन्हें समाज सेवा करते हुए कोई व्यवधान आता है तो वह उसका निराकरण और उनकी सहायता अवश्य करेंगे।

आमंत्रित निवासीयों एवं बस्ती से आए बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ कुहूदत्त गुप्त ने स्वयंसेवी छात्राओं से शिविर समाप्ति के बाद भी समाज सेवा करते रहने का संकल्प लिया और कहा कि स्त्री दो कुलों का पालन करती है, अतः स्त्री शक्ति समाज कल्याण का भी सामर्थ्य रखती है। आशीर्वचनों के साथ समापन समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कु.सौम्या, मुस्कान, सारिका, संध्या, प्राची, कुसुम, लक्ष्मी, नीतू, अंशु आदि छात्राओं का सहयोग रहा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

14 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

14 hours ago