संजय ठाकुर
मऊ, 10 फरवरी,2018. जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा आज प्रातः 07:00 बजे परदहां ब्लाक के ग्राम सरवाॅ में चौपाल लगाकर ग्रामीणो की समस्यायें सुनी एवं विकास कार्यो की समीक्षा की तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता की रैली का नेतृत्व किया गया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले ग्रामीणो से कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए तथा अपने बच्चो को स्वस्थ्य रखने के लिए जरूरी है कोई व्यक्ति खुले में शौच न करे इसके लिए जरूरी है जो सम्पन्न व्यक्ति है वे लोग अपना शौचालय खुद से बनवाये तथा जो गरीब है उनका शौचालय सरकार की सहायता से बनवाया जायेगा। उक्त अवसर पर ग्रामीणो को खुले में शौच से होने वाली बिमारियो के बारें में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी ने विकास कार्याें की समीक्षा करते हुए लोगो की शिकायतो को ध्यान में रखते हुए तीन ग्रामीणो की टीम एवं ब्लाक के अधिकारियो द्वारा राज्य वित्त एवं चौदहवे वित्त द्वारा कराये गये कार्याें का सत्यापन करेंगे। ज्यादातर ग्रामीणो ने तीनो कोटेदारो की शिकायत की जिलाधिकारी ने तीन अधिकारियो एवं तीन लेखपाल एवं पुलिस की ड्यूटी लगायी कि आज सत्यापन एवं खुली बैठक कर ले यदि लोग कहते हैं कि राशन नही मिला तो कोटेदार के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज करा दिया जाय। जिलाधिकारी ने स्वतः शौचालय बनाने वाले लोगो को सम्मानित किया तथा एक बच्चंें को मौके पर शौचालय का चेक प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर सम्पर्क मार्ग, विद्युतिकरण, पेयजल, आगंनवाडी, शिक्षा, आवास, मनरेगा, आजीविका मिशन, चतुर्थ राज्य वित्त, 14 वाॅ वित्त, पेंशन, नलकूप अदि की समीक्षा की गयी। उक्त अवसर पर कुमार हर्ष आई0ए0एस0 (उपजिलािधकारी सदर), परियोजना निदेशक, डी0सी0 मनरेगा, मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता कृषि, अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता नलकूप, समाज कल्याण अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…