Categories: National

तीन दर्जन कद्दावर नेताओ के साथ कल कांग्रेस का दामन थाम सकते है नसीमुद्दीन सिद्दीकी – सूत्र

तारिक आज़मी

राजनैतिक गलियारों के सूत्रों से आ रही इस समय की बड़ी खबर सपा बसपा और भाजपा तीनो को जोर का झटका धीरे से देने के लिये काफी है. राजनैतिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कभी बसपा के कद्दावर नेता रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी जिनको बसपा सुप्रीमो ने पार्टी से निष्काषित कर दिया था जल्द ही कांग्रेस का दामन थाम सकते है.

इस बात की अटकले काफी पहले से लगाई जा रही थी मगर इसको अब पूर्णविराम लगता दिखाई दे रहा है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 फ़रवरी को नई दिल्ली में राहुल गाँधी के मौजूदगी में नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस ज्वाइन करेगे. इस सम्बन्ध में बड़ी खबर और यह भी निकल कर सामने आ रही है कि नसीमुद्दीन कांग्रेस में अकेले ही ज्वाइन नहीं करेगे बल्कि अपने साथ तीन दर्जन प्रदेश के कद्दावर नेताओ के साथ कांग्रेस ज्वाइन करेगे,

यदि ऐसा हुआ तो यह अन्य दलों के लिये जोर का झटका धीरे से लगने वाली बात होगी. वैसे कयास तो बलिया जनपद के एक कद्दावर नेता के भी कांग्रेस में शामिल होने का लगाया जा रहा है मगर अचंभित करने वाली खबरों के लिये मशहूर इस नेता का खुल कर अभी कोई बयान नहीं आ रहा है. माना जाता है कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी प्रदेश में मुस्लिम मतों के ध्रुवीकरण में महारत रखते है. जानकार यहाँ तक बताते है कि बसपा की सहयोगी संस्था जो अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बंधित है की मुख्य डोरी नसीमुद्दीन सिद्दीकी के हाथो में है. मुस्लिम जिस वर्ग में यह संस्था कार्य करती है सिर्फ उसी वर्ग के पास ही प्रदेश में 3% वोट है. अब देखना यह होगा कि इन तीन दर्जन कद्दावर नेता में और कौन कौन है.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

22 hours ago