Categories: Crime

पत्रकार के घर सहित दो घरो में चोरी

अनिल सिंह रामगढ़

रामगढ़ (बलिया) हल्दी थाना क्षेत्र के रामगढ़ में शनिवार के रात चोरों ने दो घरो में लाखों की सामानो की चोरी कर फरार हो गए।पीड़ितों ने रात को ही 100 नंबर डायल कर पुलिस बुलाया पर चोर समान लेकर फरार हो गए।रविवार के सुबह ही क्षेत्राधिकारी,डॉग स्क्वायड,फोरेंसिक टीम मौके पर पहुची।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्री करीब 12 बजे चोरो ने रामगढ़ निवासी संजय ओझा पुत्र महेश ओझा के घर मे चोरो ने प्रवेश कर कमरे का ताले तोड़कर कमरे के अंदर रखे कई अटैची बक्सो को तोड़कर अंदर रखे गहना कुछ नकदी लेकर फरार हो गए।चोरी के वक्त संजय ओझा के बुढ़ी मा सोई हुई थी ।उस कमरे को चोरो ने बाहर से बन्द कर दिया और संजय घर के बाहर कमरे में सोये हुए थे।जिससे चोरी पता नही चला।चोरो ने सारे सामानो को छत पर लेकर रख दिया।

हौसला बुलंद चोरो ने बगल के सुरेश मिश्र पत्रकार के घर मे घुस गए और मुख्य दरवाजे को बन्द दिया उसके बाद जिस जिस घर मे लोग सोये थे सभी का कमरो का दरवाजा बंद कर आराम से चोरी की।आवाज सुनकर बाहर कमरे में सोए सुरेश मिश्र का नींद खुल गयी आहट पाकर चोरी के अंदेशा होंने पर उन्होंने 100 नंबर पर फोन किया पुलिस के पहुचने के पहले पहले छत पर रख समान व सुरेश मिश्र के घर का चोरी का सामान आराम से लेकर फरार हो गए।वही सामानो का छितर बितर कर दिया।रविवार के सुबह ही क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार, थानाध्यक्ष हल्दी परमानन्द द्विवेदी , एस आई अवधेश कुमार ,व डॉग स्क्वायड टीम के अशोक कुमार,फोरेंसिक टीम के आर बी यादव ,आदि पुलिस बल पहुच मौके के छानबीन में जुट गई।।पीड़ितों द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा हल्दी थाने में दर्ज कराया गया ।एस ओ हल्दी परमा नन्द द्विवेदी ने जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का आस्वासन दिया ।

aftab farooqui

Recent Posts

तुर्की के राष्ट्रपति रेचिप तय्यप अर्दोआन ने कहा ‘मैं इसराइल के राष्ट्रपति का विमान अपने वायुक्षेत्र में घुसने की इजाज़त नही दिया’

आफताब फारुकी डेस्क: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन ने कहा है कि उन्होंने इसराइल…

3 hours ago

इसराइल हमास मध्यस्थता से पीछे हटे कतर ने कहा ‘बातचीत में शामिल पक्ष गम्भीर नहीं थे, इसीलिए मध्यस्थता से हम हटे’

तारिक खान डेस्क: इसराइल और हमास के बीच शांति समझौते के लिए मध्यस्थता से पीछे…

3 hours ago

ब्रेकिंग न्यूज़: कानपुर में मतदाताओं को रोक कर वोटर आईडी चेक करने पर दो एसआई निलम्बित, अखिलेश यादव की शिकायत पर लिया चुनाव आयोग ने संज्ञान

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनावों में मतदान के दरमियान कानपुर की सीसामऊ…

3 hours ago