Categories: Crime

मंत्री नंदी को विस्फोट में उड़ाने की धमकी

कनिष्क गुप्ता

इलाहाबाद : कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मंत्री के अधिवक्ता सुभाष बाजपेयी की तहरीर पर जार्जटाउन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोबाइल नंबर ट्रेस किए जाने पर रजत मल्होत्रा का निकला। रजत जार्जटाउन स्थित इनफील्ड बुलेट के शोरूम का मैनेजर बताया जा रहा है। पुलिस ने काल डिटेल रिपोर्ट (सीडीआर) निकलवाई है। पूछताछ के लिए रजत को तलाशा जा रहा है।

बुधवार रात अधिवक्ता सुभाष बाजपेयी ने जार्जटाउन थाने में मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी का केस दर्ज कराया। जांच में साफ हुआ कि मोबाइल नंबर रजत मल्होत्रा का है। एसओ जार्जटाउन संतोष शर्मा के मुताबिक पुलिस रजत की तलाश में गई थी लेकिन वह नहीं मिला। उससे पूछताछ के बाद ही विवाद की वजह सामने आएगी। बताते हैं कि विवाह समारोह में किसी को बुलेट देने के लिए मंत्री नंदी ने अपने मोबाइल से रजत को फोन किया था। आरोप है कि रजत ने उनसे झगड़ा किया। धमकी दी कि एक बार बम विस्फोट से बच गए। फिर से उड़ा दिया जाएगा। जो लोग पहले विस्फोट कर चुके हैं वह फिर लगे हैं। यह भी कहा गया कि मंत्रीगीरी रखी रह जाएगी और जान से जाओगे। एसओ के मुताबिक सीडीआर निकलवाई गई है। साथ ही रजत की तलाश की जा रही है। मंत्री नंदी की पत्‍‌नी मेयर अभिलाषा गुप्ता के मुताबिक, बुलेट बुक कराने के लिए मंत्री ने अपने मोबाइल से ही काल लगवाई थी। उसके बाद दूसरी तरफ से जान से मार देने और विस्फोट में उड़ा देने जैसी बातें की गई।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

17 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

18 hours ago