संजय ठाकुर
मऊ : कोपागंज थाना अंतर्गत के महुआर बिसगितिया गांव मे इन दिनों चोरो का आतंक बना हुआ है। कई घरो को अपना निशाना बना चुके है चोर शुक्रवार की रात भी चोरी का प्रयास किया लेकिन घर स्वामी के जग जाने पर असफल रहे चोर।महुआर गावं मे शुक्रवार की रात चोरो ने पूर्व प्रधान दिनेश खरवार के घर मे घुसने का प्रयास कर रहे तभी परिजन जग गये। और शोर मचाने लगे शोर सुनकर वहा से चोर भागने मे सफल हो गये।एक हप्ताह पूर्व ही गांव के शिवशंकर सिहं पुत्र स्वर्गीय श्यामदेव सिहं के घर मे चोरो ने हाथ साफ कर दिया।
घर मे रखा बाक्स और कपडा़ व समान उठा ले जाकर बगल के खेत मे बाक्स का ताला तोडकर उसमे रखा 5000 हजार नगदी सहित लाखो आभूषण चूडिय़ां, पायल, सहित का सामान ले कर फरार हो गये। गांव के गुड्डू सिहं, कल्पना सिहं, हरिनारायण सिहं, आदि लोगों के घरों में चोरो ने चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहा है। जिससे ग्रामीणों मे दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार कोपागंज थानाध्यक्ष को दिया गया लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुच सके। न ही कोई सिपाही गांव मे जाना उचित समझा। जिससे ग्रामवासियों मे काफी आक्रोश व्याप्त है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…