Categories: Crime

कट्टे की नोक पर बाईक सवार बदमाशों ने की हजारों की लूट, पुलिस जांच में जुटी

उमेश गुप्ता.

बलिया : बिल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पशुहारी में बुधवार की शाम दिन दहाड़े कट्टे की नोक पर बाईक सवार बदमाशों ने आतंकित कर पारले एजेन्सी की सचल वाहन से चालक अरुण राजभर को चेहरे पर जख्मी कर 68683/ रुपये की लूट कर ली। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि स्थानीय नगर के मधुबन ढाले पर पारले विस्कुट की एजेंन्सी है। टर्न के मुताविक वाहन पर लोडर अजय सिंह, सेल्समैन जयप्रकाश पटेल को लेकर वाहन चालक अरुण राजभर पीकप बन्द वाहन नं. यूपी 60 टी 0894 पर विस्कुट लोड कर बेलौली, उधरन, भीमपुरा, डफलपुरा आदि चट्टी पर माल आपूर्ति देते हुए पूरा चट्टी पहुंचा और चरौवा घर जाने के लिए सेल्समैन जयप्रकाश पटेल को वाहन से उतार दिया।

फिर पशुहारी-सीयरमार्ग से बिल्थरारोड के लिए माल वाहन मुड़ गयी। ग्राम पशुहारी व पहाड़पुर के बीच ग्लैमर बाईक पर सवार दो बदमाश ओभरटेक करके पहले वाहन रोके और पहले एक बदमाश ने लोडर को नीचे उतार कर बिल्थरारोड जाने के लिए दबाव बनाया लेकिन वाहन में किसी अन्य को न बैठाने की बात चालक द्वारा बताने पर दूसरे बदमाश ने चालक अरुण राजभर पर कट्टा सटा एक घूसा चेहरे पर जमा दिया और सीट पर बैग में रखे रुपये को बैग का चैन खोल कर निकाल फुर्र हो गये। चालक से मोबाईल भी लूटने का असफल प्रयास किये। घटना के बाद पारले एजेन्सी मालिक राजू यादव को कर्मचारियों ने सूचित किया उनके द्वारा 100 नम्बर की पुलिस वाहन को घटना बतायी गयी। घटना की जानकारी होते ही सीओ रसड़ा अवधेश चौधरी मौके पर पहुंच गये और उभांव थाने में कोतवाल रत्नेश कुमार सिंह सहित एजेन्सी कर्मियों से पूछ-ताछ शुरु कर दी।

सीओ चौधरी की माने तो उभांव थाने की दो पुलिस टीम व भीमपुरा थानाध्यक्ष की टीम मामले का राज खोलने के लिए लगा दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रही।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

11 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

11 hours ago