Categories: CrimeSpecialUP

वाराणसी – सरेशाम व सरेराह चाय विक्रेता भाजपा नेता को मारी गोली, जाने आरोपी का अपराधिक इतिहास

जावेद अंसारी / इदुल अमीन.

वाराणसी. प्रदेश में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलने वाले अभियान को पुलिस जितना भी मज़बूत बताये मगर अपराधी अक्सर पुलिस को खुली चुनौती दिया करते है. इसको अपराधियों का हौसला बुलंदी कहे या फिर पुलिस के सीमा की परिसीमा कहे कि थाने से मात्र चंद कदमो की दुरी पर व्यस्त सड़क पर चाय विक्रेता भाजपा नेता को अपराधी गोली मार कर फरार हो जाते है. इस घटना से एक बार फिर पुलिसिंग व्यवस्था को चुनौती मिली है. घटना स्थल से मात्र चंद कदमो की दूरी पर जहा थाना है वही घटना स्थल के आस पास अक्सर डायल 100 की गाडी खडी रहती है.

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र के पीलीकोठी पेट्रोल पम्प के सामने मुनीद गुप्ता के चाय की दूकान है जो देर रात तक खुली रहती है. मुनिद गुप्ता भाजपा के एक सक्रिय कार्यकर्ता है और मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कटेहर जहा से आज तक भाजपा को कभी कोई प्रत्याशी नहीं मिला है से पहली बार नगर निकाय चुनाव में पार्षद पद की दावेदारी भी किया था और चुनाव लड़ कर हारे थे. आज शाम को जब वह दूकान पर बैठा था तो २ बदमाशो ने उसको गोली मार दिया और मौके से फरार हो गये. गोली लगने से घायल मुनीद गुप्ता मौके पर गिर कर तड़पने लगा. क्षेत्रीय लोगो और परिजनों ने उसको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा उसकी स्थिति समाचार लिखे जाने तक नाज़ुक बनी हुई थी. शहर के मुख्यमार्ग और हमेशा गतिमान रहने वाले रास्ते पर इस दुस्साहसिक घटना का समाचार जंगल में आग की तरह शहर में फ़ैल गया.

वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने हमसे बात करते हुवे बताया कि पीलीकोठी के चाय विक्रेता को दो लोगों ने आकर गोली मारी है।  जो बाएं साइड से जाकर दाहिने साइड से निकल गयी है। घायल से बात की गयी है तो उन्होंने बताया है कि दो तीन दिन पहले उसका इनके सर्किल के लोगों से ही कहा सुनी हो गयी थी और हाथापाई भी हो गयी थी।  उन्ही में से दो लोग आज आये और उन्होंने गोली मारी है। जांच की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस बीच आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिये पुलिस लगातार दबिशे दे रही है. मौके पर कई थानों की फ़ोर्स पहुच चुकी थी. वहीं घायल के पिता बेचन लाल गुप्ता ने दो लोगों पर आरोप लगाते हुवे बताया कि चार दिन के पहले दारू पीकर तौकीर उर्फ़ मौलाना और शेरू मेरी दूकान पर आये थे और मेरे लड़के से हाथापाई किये थे। हमने उस दिन सबको हटा बढ़ा दिया था  लेकिन आज फिर ये घटना हो गयी उन दोनों ने आकर मेरे बेटे को गोली मार दी।

घायल और आरोपी है मित्र.

घायल मुनीद गुप्ता और गोलीकांड के आरोपी मौलाना एवं शेरू एक दुसरे के मित्र है. अक्सर आरोपी घायल के चाय की दूकान पर ही बैठते थे. सूत्रों की माने तो आरोपी को भाजपा की सदस्यता भी मुनीद गुप्ता ने ही दिलवाया था. मगर न जाने ऐसा क्या हुआ कि लगभग चार – पांच दिनों पहले आरोपी और घायल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद मारपीट और हाथापाई तक पहुच गया था. इस दौरान इसमे से एक आरोपी को चोट भी आई थी. अगर सूत्रों की माने तो इस बात की खुन्नस आरोपियों को थी जिसका बदला आज गोली मार कर पूरा किया गया है

कौन है आरोपी मौलाना.

सूत्रों की माने तो तौकीर उर्फ़ मौलाना का पहली बार नाम 2014-2015 में आदमपुर थाना क्षेत्र में सामने आया था. उस दौरान तत्कालीन थानाध्यक्ष अमित कुमार श्रीवास्तव ने दो युवको को त्रिलोचन से अवैध कट्टे सहित गिरफ्तार किया था जो किसी की हत्या के नियत से बैठे थे. उस समय उन दोनों गिरफ्तार युवको से असलहे के सम्बन्ध में पूछताछ में बताया था कि उक्त असलहा इसी तौकीर उर्फ़ मौलाना से ख़रीदा गया था. गिरफ्तार युवको के चालानी में भी इस पूछताछ और नाम का ज़िक्र था. समय के साथ वह घटना दब गई और फिर सब कुछ सामान्य हो गया था.

इसके बाद 2014 15 में ही कोतवाली थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग के केस में पहली बार आरोपी पकड़ा गया था जिसके पास से पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद किया था, पीड़ित द्वारा किसी तहरीर के नहीं देने से उक्त केस में मादक पदार्थ के साथ इसको गिरफ्तार किया गया था. कुछ समय के बाद ज़मानत पर रिहा होने के बाद यह एक बार फिर चर्चा में उस समय आया जब जैतपुरा क्षेत्र में इसकी गिरफ़्तारी हुई, यह गिरफ़्तारी तत्कालीन थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता ने किया था. तत्कालीन थाना प्रभारी गोपाल जी गुप्ता गश्त पर थे तभी उनको दो संदिग्ध युवक दिखाई दिये थे. दोनों युवको को रुकने के इशारे पर एक युवक गोली चलाता हुआ भाग निकला था जिसको बाद में गिरफ्तार किया गया था. उस समय भी इसकी शिनाख्त तौर्कीर उर्फ़ मौलाना उर्फ़ बोडी गार्ड के रूप में हुई थी.

अब देखना होगा कि पुलिस इसपर किस तरह शिकंजा कसती है. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिये ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दिया है.

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

3 hours ago