Categories: SpecialUP

​डीएम ने दौङाया तो नहर में कूद पड़े नकल माफिया​

अंजनी राय 

बलिया। जिला प्रशासन शुक्रवार को नकल के खिलाफ पूरी तरह एक्शन मोड में रहा। पहली पाली की परीक्षा के दौरान प्रशासन की नजर केंद्र के अंदर के साथ बाहर भी रही। भीमपुरा क्षेत्र में नकल कराने की जुगत में एक केंद्र के पीछे मंडरा रहे लोगों को डीएम-एसपी ने दौड़ाया। दहशतजदा नकल के कुछ ठेकेदार नहर में ही कूद पड़े। कुछ को पुलिस ने एकाध लाठी बजाकर कड़ी चेतावनी देते हुए भगा दिया। कुल मिलाकर सामूहिक नकल पर रोक लगी है, लेकिन केंद्रों से कापियां लिखे जाने की खबरें मिल रही हैं। सुविधा शुल्क के नाम पर होने वाली अवैध वसूली अब चार से पांच गुना बढ़ गई है। यानी पिछले वर्ष सुविधा शुल्क एक से दो हजार थी, जो इस साल 10 से 15 हजार रुपये वसूल किए जाने की सूचना मिल रही है।

बताते चले कि शुक्रवार को भी डीएम सुरेंद्र विक्रम व पुलिस कप्तान अनिल कुमार का पूरा ध्यान नगरा व भीमपुरा क्षेत्र की तरफ रहा। इस दौरान भीमपुरा क्षेत्र के राम भवन इंटर कॉलेज सतहवा के सौ मीटर के एरिया में कुछ नकल कराने वाले मंडरा रहे थे। इस पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तत्काल गाड़ी रोककर सब को दौड़ाया। इस दौरान कुछ अराजक खुद को पुलिस से घिरते हुए देख नहर में कूद गए और उस पार जाकर भाग खड़े हुए। जिलाधिकारी ने स्कूल के केंद्र व्यवस्थापक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि प्रतिबंधित एरिया में किसी प्रकार की भीड़-भाड़ हो तो तत्काल पुलिस को खबर करें। वहां ड्यूटी पर लगे सिपाहियों को भी इस संबंध में कड़े निर्देश दिए।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago