Categories: CrimeSpecial

अजीब दास्ताँ है ये – शिक्षा विभाग में चाेरी से कर्मचारियों के उड़े हाेश

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) में परीक्षा का काम चल रहा है। हर कर्मचारी परीक्षा काे लेकर बेहद गंभीर है। पेपर पहुँचाने से लेकर सभी काम में लगा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय इलाहाबाद में 20 फरवरी मंगलवार को रसीद विभाग में एक महिला बाबू के पर्स में से माेबाइल आैर पंद्रह साै रुपए चाेरी हाे गए।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक महिला कर्मचारी प्रियंका मेहराेत्रा बीते मंगलवार को करीब एक बजे ऑफिस पहुँची आैर अपना बैग विभाग में रखकर मशीन में अँगूठा लगाकर उपस्थित दर्ज करने गई। जब प्रियंका वापस विभाग में आई आैर पैसे निकालने लगी ताे देखा कि पर्स में से मोबाइल फोन आैर पंद्रह साै रुपए गायब है। उक्त महिला ने साेचा कि हाे सकता है पैसा आैर माेबाइल घर चाैक में भूल गई हूँ। ताे तुरंत अपने घर चाैक गई ताे प्रियंका मेहराेत्रा की माँ ने कहा कि यहाँ कुछ नहीं छूटा है। इसके बाद प्रियंका वापस ऑफिस आई । घटना की जानकारी सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद श्री मती नीना श्रीवास्तव काे दिया। लेकिन सचिव मामले को दबाते हुए रसीद विभाग के सभी कर्मचारियों को बुलाया और सख्त कार्यवाही की हिदायत देते हुए छोड़ दिया।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

15 mins ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

1 hour ago