कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : सपा-बसपा ने प्रदेश को काफी ठगा है। विकास ठप था। भाजपा, जनता के साथ मिलकर प्रदेश को सपा-बसपा मुक्त बनाने के मिशन में जुटी है। फूलपुर व गोरखपुर संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में भी इन दलों की दाल नहीं गलेगी। भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से जीतेंगे। यह दावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को यहां पत्रकार वार्ता में किया। कहा कि केंद्र में मोदी व प्रदेश में योगी के नेतृत्व में विकास तेजी से हो रहा है। इसलिए जनता विकास के लिए वोट देगी।
फूलपुर में बाहरी प्रत्याशी उतारने पर गुटबाजी की आशंका से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में यह मायने नहीं रखता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी उन क्षेत्रों से चुनाव लड़ते हैं, जहां के वह रहने वाले नहीं हैं। केशव का कहना था कि प्रत्याशी घोषित न होने तक हर कार्यकर्ता को टिकट मांगने का अधिकार है। स्वयं के परिवार के किसी सदस्य को चुनाव लड़ाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं परिवारवादी नहीं, कार्यकर्तावादी हूं। मैंने संगठन से कहा था कि मेरे परिवार के सदस्य को छोड़कर किसी भी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फूलपुर से कौशलेंद्र के रूप में वह स्वयं चुनाव लड़ेंगे। उनको 2014 में जितने मत मिले थे, कौशलेंद्र को उससे अधिक मत मिलेगा।
विजय को भाजपा ने नहीं बुलाया
बीते दिनों परेड ग्राउंड में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यक्रम में विधायक विजय मिश्र की मौजूदगी पर उठे विवाद को केशव ने बेतुका बताया। कहा कि वह कार्यक्रम सरकारी था, जिसमें वह जनप्रतिनिधि होने के नाते आए थे। उन्हें भाजपा ने नहीं बुलाया था, इस पर विवाद करना गलत है। बताते चलें कि महापौर अभिलाषा गुप्ता ने विजय मिश्र की मौजूदगी पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…
आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…
आदिल अहमद डेस्क: लोकसभा सांसद और आज़ाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने…
तारिक खान डेस्क: ईडी के ऊपर लगने वाले आरोपों के बीच आज एक छापेमारी के…
फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…
निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…