Categories: NationalPolitics

फूलपुर उपचुनाव – केशव प्रसाद मौर्या के जनसभा में लगा भाजपा मुर्दाबाद का नारा, चली कुर्सिया

कनिष्क गुप्ता.

इलाहाबाद. फूलपुर लोकसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव कही न कही केशव प्रसाद मौर्या के लिये एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. केशव प्रसाद मौर्या इस सीट से जीते हुवे थे और अब वह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के पद पर आसीन भी है, मगर यदि यह चुनाव पार्टी हार जाती है तो इसका ठीकरा सिर्फ केशव प्रसाद मौर्या पर फूटेगा तथा पार्टी में उनका कद छोटा भी हो जायेगा, शायद यही कारण है कि उपमुख्यमंत्री के कुर्सी पर आसीन यहाँ के पूर्व सांसद केशव प्रसाद इस चुनावों की बागडोर केवल अपने हाथ में ले रखे है. मगर इस प्रचार के दौरान केशव प्रसाद मौर्या को विरोध का सामना करना पड़ गया है.

घटना कल मंगलवार की है जहा फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में डोर टू डोर कैंपेन के साथ माइक मीटिंग भाजपा के तरफ से हो रही है’। देर रात केशव प्रसाद मौर्या शहर उत्तरी विधानसभा के ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के सामने जैसे ही मंच पर पहुंचे, और उन्होंने बोलना शुरू किया। वैसे ही केशव प्रसाद के खिलाफ नारे बाजी शुरू हो गई। केशव मुर्दाबाद केशव प्रसाद वापस जाओ के नारे लगाते हुए सैकड़ों छात्रों ने घंटों हंगामा किया।

जानकारी मिली है कि मौर्या ने जैसे ही माइक से बोलने की कोशिश की तो सभा मवीं मौजूद कुछ लोगों ने मौर्या की तरफ कुर्सियां फेंकी। जिसके बाद जन सभा को भंग कर दिया गया। बता दें कि शहर उत्तरी की सबसे बड़ी डेलीगेसी में केशव प्रसाद मौर्या की जनसभा हो रही थी।और शहर के सबसे ज्यादा प्रतियोगी छात्र विधानसभा क्षेत्र में रहते हैं। जानकारी हेतु बताते चले कि शहर उत्तरी हर्षवर्धन बाजपेई का विधानसभा क्षेत्र है। साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय मोतीलाल नेहरु इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज सहित तमाम साहित्यकार विद्वानों का विधानसभा क्षेत्र ऐसे में केशव प्रसाद मौर्या का इस तरह विरोध होना। भाजपा के लिए खतरे की घंटी है और साथ ही केशव प्रसाद मौर्या के लिए भी यह चुनौती है। इस पूरे मामले पर कोई भी भाजापा नेता मुंह खोलने को तैयार नही हुआ। अब देखना है कि केशव प्रसाद मौर्या कैसे इस सीट को जीतते है.

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

7 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

8 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

8 hours ago