Categories: UP

जल्द ही शुरू होगा इंदारा रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई की सुविधा

संजय ठाकुर 

मऊ : इंदारा रेलवे स्टेशन पर वाई-फाई सुविधा के लिए विभाग की ओर से करीब कुछ माह पूर्व सर्वे हुआ था। उस समय डिवाइस लगाने के स्थानों को चिन्हित किया गया था।  शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पर डिवाइज लगाना शुरू हो गई। जल्द ही इंदारा रेलवे पर यात्रियों को मिलेगा वाईफाई। एपी पांच व रैक एक लगया जाएगा। जिसका कंट्रोल स्टेशन मास्टर के बगल में लगाया जाएगा। यात्रियों को वाईफाई इस्तेमाल करने के लिए यात्रियों को एक नंबर पर मैसेज भेजकर ओटीपी वन टाइम पासवर्ड मंगाना होगा।

इसके वेरिफिकेशन के बाद उनके मोबाइल पर वाईफाई सुविधा मिल सकेगी। अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आप फ्री वाईफाई सुविधा से न सिर्फ व्हाट्सएप, इंटरनेट कॉलिंग की सुविधा ले सकेंगे, बल्कि इंटरनेट पर ही ट्रेनों की लोकेशन भी ले सकेंगे। आपको अनाउंसमेंट होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंडियन रेलवे के मोबाइल एप पर किसी भी ट्रेन की लोकेशन पता चल जाएगी।

आप साधारण कदम उठाकर फ्री वाई-फाई का लाभ उठा सकते हैं-
वाई-फाई ऑन करें तथा रेलवाइर को सलेक्ट करें
अपने ब्राउजर से Railwire.co.in लॉग इन करें
दिए हुए स्थान पर अपना मोबाइल नंबर डालें तथा एसएमएस प्राप्त करें
चार डिजिट का ओटीपी कोड डालें जो आपको एसएमएस से प्राप्त हुआ है।

इसका कंट्रोल रूम प्लेटफार्म एक पर स्टेशन मास्टर कक्ष में बनाया जाएगा। स्टेशन अधीक्षक प्रभारी मुरली सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अन्दर ही वाई-फाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर पहुंचकर यात्री अपने मोबाइल में रेल वायर डिवाइस अपलोड करेगा। उसके बाद ओटीपी आएगा जिसे डालने के बाद वाई-फाई सेवा शुरू हो जाएगी। बताया कि डिवाइस के पास नेटवर्क कम व दूरी पर नेटवर्क अच्छा मिलेगा। उन्होंने कहा कि यात्री डिवाइस से दूर रहकर ही वाई-फाई का प्रयोग करें तो अधिक लोगों को अच्छा नेटवर्क मिलेगा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

24 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

1 day ago