भुवनेश्वर का ऐसा रहा पंजा कि साऊथ अफ्रीका हुई ढेर, भारत ने जीता मैच

जावेद अंसारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में रविवार को खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने शिखर धवन की शानदार बल्लेबाजी व बाद में भुवनेश्वर कुमार की पंजे 24 रन पर पांच विकेट की बदौलत अफ्रीका को 28 रनों से हरा दिया। भारत की ओर से दिए गए 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 175 रन ही बना सकी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की शूरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका भुवनेश्वर कुमार ने जेजे स्मट्स के रूप में तीसरे ओवर में दिया। स्मट्स 14 रन बनाकर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर भुवनेश्वर ने फिर कमाल किया और इस बार कप्तान जेपी डुमिनी को शिकार बनाया। डुमिनी 3 रन बनाकर सुरेश रैना द्वारा पीछे भागते हुए हुए लिए गए शानदार कैच का शिकार हुए।

तीसरा शिकार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने किया। पंड्या ने डेविड मिलर (9) को धवन के हाथों कैच कराया और द.अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया। हालांकि इसके बाद हेंडरीक्स और फरहान बेहारदीन ने पारी को संभाल लिया। हेंडरीक्स ने 37 गेंदों पर अपना पहला अर्धशतक जड़ा। कुछ ही देर बाद 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर बेहारदीन 27 गेंदों पर 39 रनों की अच्छी पारी खेलकर चहल की गेंद पर मनीष पांडे को कैच थमा बैठे।

इसके बाद शुरू हुआ 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार का धमाल। भुवनेश्वर ने इस ओवर की पहली गेंद पर हेंडरीक्स (70) को धोनी के हाथों कैच कराया। उसके बाद चौथी गेंद पर क्लासेन (16) को रैना के कैच ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर पांचवीं गेंद पर मॉरिस (0) को भी रैना के एक शानदार डाइविंग कैच के जरिए आउट किया और अंतिम गेंद पर उनकी हैट्रिक तो नहीं हुई, लेकिन टीम हैट्रिक जरूर हो गई।

अंतिम गेंद पर पेटरसन 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। इस ओवर की 6 गेंदों पर 4 विकेट गिरे जिस दौरान भुवी ने अपने 5 विकेट भी पूरे किए। अंतिम ओवर में अफ्रीकी टीम 35 रनों की जरूरत थी, लेकिन दाेनाें बल्लेबाज महज 6 रन ही बना सके। ऐसे में भारत ने 28 रनों से मैच जीत लिया। भुवनेश्वर कुमार के अलावा भारत की ओर से उनादकद, पंड्या व चहल ने एक-एक विकेट लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए भुवनेश्वर को मैन ऑफ दा मैच चुना गया।

इससे पहले भारत ने शिखर धवन 72, मनीष पांड़े नाबाद 29, विराट कोहली 26, रोहित शर्मा 21, धोनी 16 व रैना 15 की पारियों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

10 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

10 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

11 hours ago