Categories: NationalPolitics

राहुल गाँधी ने खूब छोड़े भाजपा पर शब्दों के बाण, कहा मोदी जी को देश ने सिर्फ भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया

जावेद अंसारी

कर्णाटक. गुजरात में कांग्रेस को मिली सफलता ने कांग्रेस के नवजवान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के अन्दर एक जोश भर दिया है. एक बार फिर से कम बैक की तैयारी करते कांग्रेस ने कर्णाटक में भाजपा के लिये मुश्किलें खडी करनी शुरू कर दिया है. आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धनाढ्यों की तरफदारी करने का आरोप लगाया और सवाल किया कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अब तक लोकपाल की नियुक्ति क्यों नहीं की?

कर्नाटक की सभी जनसभाओं में मोदी पर आक्रमण कर रहे गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ पर भी सवाल किया। उन्होंने कहा, गुजरात में मोदी जी ने लोकायुक्त लागू नहीं किया. उन्हें प्रधानमंत्री बने चार साल हो गए हैं… उन्होंने यहां तक दिल्ली में लोकपाल को लागू नहीं किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि खुद को देश का चौकीदार बताने वाले मोदी धोखाधड़ी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह के स्वामित्व वाली कंपनी के टर्नओवर में कथित बढ़ोतरी पर चुप हैं।

कर्नाटक के रामदुर्गा में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा, देश के चौकीदार कर्नाटक आते हैं और अपने मुख्यमंत्री (पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा) के साथ भ्रष्टाचार के बारे में बोलते हैं, जो एक ओर तो खुद जेल होकर आए हैं और दूसरी ओर भाजपा के शासनकाल में चार मंत्री भी जेल गए थे। कर्नाटक में 12वीं सदी के समाज सुधारक बसवेश्वर का हवाला देते हुए उन्होंने अनुरोध किया नुडिडांटे नाडे’ (जो आप कहते हैं उस पर अमल करें). गांधी कर्नाटक के उत्तरी भागों के अपने तीन दिवसीय दौरे के दूसरे चरण में हैं।

राहुल ने कहा कहा, मोदी जी… नुडिडांटे नाडे।

राहुल गाँधी ने कर्णाटक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर शब्दों के तीर छोड़ते हुवे कहा कि मोदी जी… नुडिडांटे नाडे देश ने आपको सिर्फ भाषण देने के लिए प्रधानमंत्री नहीं बनाया है। गांधी ने कहा कि हीरा कारोबारी नीरव मोदी भारत के गरीबों के करोड़ों रुपये लेकर भाग गया। उन्होंने कहा, नीरव मोदी 22,000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया जो भारत के किसानों, मजदूरों और गरीबों का है, लेकिन हमारे चौकीदार ने एक शब्द तक नहीं कहा, 11,400 करोड़ रुपये के भारत की दूसरी सबसे बड़ी पीएसयू बैंक धोखाधड़ी पर अपनी पहली टिप्पणी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को चेताया कि आर्थिक अनियमितता में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जनता के धन की लूट को सहन नहीं किया जाएगा।

जीएसटी पर हुवे हमलावर

जीएसटी पर प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी की जेब में जो भी है उसे ले लिया गया है. लाखों कारोबार बंद हो चुके हैं और लाखों लोगों को नुकसान हुआ है। गांधी जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ करार देते हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘लेकिन एक व्यक्ति एक नया जादुई कारोबार कर रहा है… अमित शाह का बेटा जय शाह जिसने तीन महीने के अंदर ही 50,000 रुपये को 80 करोड़ रुपये में बदल लिया, लेकिन चौकीदार ने एक शब्द नहीं बोला।

जय शाह मुद्दे पर घेरा भाजपा को

भाजपा प्रमुख ने अपने बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन किया है और उस खबरिया पोर्टल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिसने यह दावा किया था कि 2014 में भाजपा के सत्ता में आने के बाद उनका कारोबार बढ़ गया। रोजगार सृजन और किसानों की कर्ज माफी का ऐलान नहीं करने जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए गांधी ने कहा, मोदीजी… (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) सिद्धारमैया से कुछ सीखिए।

प्रधानमंत्री धन्नासेठो को हजारो करोड़ देते है 

उन्होंने कहा, आप जो भी करते हैं वे नीरव मोदी जैसे लोगों के लिए करते हैं. आप देश के धन्नासेठों को हजारों करोड़ रुपये देते हैं। जबकि हमने कर्नाटक में गरीबों को निशुल्क सात किलोग्राम चावल दिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा के पास धन बल, मार्केंटिंग, टीवी और मीडिया है। उन्होंने कहा कि इन सबके बावजूद, कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतेगी, क्योंकि पार्टी के पास गरीब और कमजोर तबके की ताकत है। उन्होंने कहा, वे इसे पसंद करें या नहीं करें, सिद्धारमैया और मैं कांग्रेस पार्टी के साथ कमजोर और गरीब तबके लिए काम करेंगे। कर्नाटक के विकास के लिए सबको साथ लेकर आएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

14 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

15 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

15 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

15 hours ago