Categories: UP

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने लगाया माध्यमिक शिक्षा परिषद् पर दूषित मानसिकता का आरोप, फुका पुतला

फारुख हुसैन

पलिया कलां (खीरी) पलिया तहसील गेट पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले तमाम शिक्षक एकत्रित हुए और माध्यमिक शिक्षा परिषद् का विरोध करते हुए कहा कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा के अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र में बेसिक शिक्षकों को अपमानित करने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षकों पर कामचोरी अथवा ढिलाई का सीधा आरोप लगाते हुए उन पर जिलाधिकारी को संबोधित परीक्षार्थियों को एक पत्र लिखने को दिया गया जो कि बहुत ही निंदनीय कृत्य है ऐसे में हम लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं हम लोग माध्यमिक शिक्षा परिषद् की दूषित मानसिकता का पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि पेपर सेटर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए और इस कृत्य के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद् की सचिव खुले मंच से माफी मांगे।

शिक्षकों को संबोधित करते हुए कौशल प्रजापति ने कहा कि बेसिक के शिक्षक बड़ी विषम परिस्थिति में पूरी ईमानदारी व लगन से शिक्षण कार्य के साथ साथ गैर शैक्षणिक कार्य भी करते हैं फिर भी जानबूझकर उन्हें ही अपमानित करना कहां तक उचित है?तमाम ऐसे स्कूल आज भी हैं जहाँ एक या दो शिक्षकों पर सैकड़ों बच्चों की जुम्मेदारी है जो कि एक बड़ी समस्या है पर इसे कोई देखने वाला नहीं है।

अटेवा ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षकों में फूट डालने के उद्देश्य से ही माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने ऐसी कुटिल चाल चली है पर हम सभी शिक्षक इनके बहकावे में नहीं आने वाले। इस मौके पर कौशल प्रजापति ब्लाक प्रभारी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पलिया धर्मेंद्र कुमार अध्यक्ष अटेवा पलिया दिलीप कुमार, विपिन गुप्ता, पंकज तिवारी, संदीप सिंह, कपिल मिश्र, असलम अंसारी,संजय जायसवाल,कृष्ण कुमार,अविनाश राठी,विनोद मौर्य,अनूप कुमार,इन्द्रपाल,अजय पाल सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

17 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

17 hours ago