लखीमपुर खीरी=एक ओर जहां कभी अपराधियों के हौसले बुंलद दिखाई दे रहे थे और आये दिन वो बड़ी वारदातों को अंजाम देते थे जिससे हर ओर एक दहशत का माहौल व्यापत दिखाई देता था परंतु देखा जाये तो योगी सरकार के आने के बाद एक के बाद एक एनकाउंटर कर अपराधी ढेर किये जा रहे हैऔर ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों और अपराध दोनों पर जल्द ही अंकुश लग जायेगा ।ऐसे ही एक बड़ा इनामियां बदमाश देर रात को लखीमपुर खीरी जिले में पुलिस और stf की संयुक्त कार्यवाही में एनकाउंटर मे ढेर कर दिया गया जानकारी के अनुसार पचास हजार से ज्यादा का इनाम बदमाश लीलू उर्फ नीलू पर रखा गया था।
प्राप्त समाचारों के अनुसार एसटीऍफ़ को सूचना मिली कि एक इनामिया बदमाश लीलू चौधरी लखीमपुर में है।इसको लेकर पुलिस और एसटीऍफ़ ने सटीक सूचना पर लीलू को खीरी थानाक्षेत्र में सीतापुर रोड पर नहर के पास घेर कर मार गिराया।लीलू ने कई राउंड फायर भी किये लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हत्या लूट और साहुन गैंग के शार्प शूटर लीलू को गंभीर घायल कर दिया गया और बाद में अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
साथ ही यह भी बताया जा रहा है यह अपने एक साथी के साथ सीतापुर रोड पर था। इसका एक साथी फरार है जिसकी तलाश पुलिस गहनता से कर रही है।इसके पास से एक पिस्टल तमंचा और तीन कारतूस बरामद हुए है साथ ही दिल्ली नम्बर की बाइक भी मिली है।जिस पर लीलू सवार था और पुलिस को देख बाइक समेत पुलिया से टकरा गया था।लीलू पर यूपी दिल्ली हरियाणा राजस्थान में दो दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज थे। भरतपुर राजस्थान से तीस हजार रु का इनाम और मथुरा यूपी से पच्चीस हजार का इनाम इस शातिर अपराधी पर घोषित किया गया था। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…