लखीमपुर खीरी = जहां अभी तक जिले मे वनराज का खौफ सभी के दिलों मे बैठा हुआ था और आये दिन जिले मे कोई ने कोई घटना सामने आ ही जाती थी जिसके कारण लोगो ने अपने खेतों पर भी जाना छोड़ दिया था उनको डर था कि कहीं खेतों मे बैठे वनराज का वह भोजन न बन जाये ,क्योकि आये दिन कभी उनके पालतू मवेशियों और कभी वह खुद उनका शिकार बन जाते थे और वही देखा जाये तो दर्जनो के हिसाब से नाराज ने इंसानो को मौत के घट उतारा था और वह दहशत की आग ठंडी भी नही हो पायी थी कि अब जिला कुत्तो की दहशत से थर्रा उठा है और एक बार इंसानो का जीवन दांव पर लग गया है ।
जी हां आप को यह सब बड़ा अजीब लग रहा होगा परंतु यह सर प्रतिशत सत्य बात है अब लखीमपुर जिले मे में आवारा कुत्तों का आतंक थमता नजर नही आ रहा है। मौजूदा घटनाक्रम जिले के थाना खीरी इलाके के महमदपुर गांव का है जहा की निवासी 3 साल की मासूम तमन्ना को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना डाला.कुत्तो के काटने से गम्भीर हालत में ही उस मासूम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह जिंदगी की सांसें गिन रही है।
मासूम के परिजनों के जानकारी देने के अनुसार तमन्ना पिता के साथ अपने खेत पर मौजूद थी और तमन्ना के पिता खेत में काम कर रहे थे इसी दौरान न जाने कहाँ से आवारा कुत्तों का झुंड वहां आ गया और वहां खड़ी मासूम तमन्ना पर उन्होंने हमला बोल दिया और उसको नोचने लगे और उसके पेट को फाड़ दिया बच्ची के चीखने चिल्लाने पर पिता लतीफ ने कुत्तों को भगा कर बच्ची को छुड़ाया और उसे वही नजदीकी एक प्राइवेट हॉस्पीटल में उसको भर्ती करवाया जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और वही बच्ची के परिजनों का कहना है कि गांव में काफी समय से आवारा कुत्तों का आतंक है जिससे सभी ग्रामीण तंग आ चुके हैं।उनका कहना है कि यही कुत्तों का झुंड गांव में कई बकरियों को मार चुका है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…