Categories: NationalSpecialUP

क्या गोरक्षक केवल उपद्रव के लिये है ? सड़क पर तड़प कर मर गई गाय मगर सुचना के बाद भी नहीं पहुचे गौरक्षक

समीर मिश्रा.

निघासन खीरी :- भगवान ने इंसान को बनाया जो अपने दुख दर्द को बोलकर बयां कर सकता है मगर जानवर जो न बोल सकते है न ही अपने दुख दर्द को लोगों के सम्मुख प्रकट कर सकते है जिससे आये दिन जानवर मरते नजर आ रहे है।
इन दिनों यदि किसी गोवंसी पशु पर अत्याचार होता है तो गोरक्षा दल वाले जमकर हंगामा काटते है और ये काफी हद तक सही भी होता है क्योंकि बेजुबान जानवर पर अत्याचार गलत बात है मगर बात तब बिगड़ती है जब कही रोड पर एक किनारे कोई गाय बीमार हालात में कई दिन से पड़ी हो और लोग उसे देख कर भी अनदेखा करें यहाँ तक इस बात की सूचना गोरक्षा दल वालों को दे दी जाए मगर गोरक्षा दल की तरफ से भी उस बेजुबान जानवर के लिए कोई मदद न कि जाए तो गोरक्षा दल पर भी उंगली उठना मुनासिब है।

जी हाँ एक ऐसा ही मामला तहसील निघासन का संज्ञान में आया है जहाँ एक गाय कई दिनों से बीमार हालत में पड़ी जिसकी सूचना गोरक्षा दल को भी दी जा चुकी है मगर अभी तक गोरक्षा दल वालों ने उस बेजुबान जानवर की तरफ मुड़ कर भी नही देखा जिससे वो अपनी बदहाल स्थित पर आंशू बहाती हुई नजर आ रही है। वाकई गोरक्षा दल की एक घोर लापरवाही सामने आई है।

जब मौका ज़रा सा भी मिलता है तो यही गोरक्षा के नाम पर सडको पर तांडव होता है. पीट पीट कर लोगो को मार दिया जाता है. सब कानून व्यवस्था अपने हाथो में लेकर नियमो की धज्जिया उड़ाई जाती है. अब वह सब गोप्रेम कहा गया इन कथित गौरक्षाको का. कहा सो रही थी फिर वह आस्था जो सडको पर तांडव करती है मगर एक मरती हुई गाय को नहीं बचा सकी. क्या सब कुछ बस उपद्रव के लिये है या फिर काम करने और सत्यता के धरातल पर गौरक्षा और गौसेवा करने की बात से ही वह सब जोश ठंडा पड़ गया.

pnn24.in

Recent Posts

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की ज़मानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी की दोष सिद्धि दर ख़राब, कब तक हिरासत में रखेगे आरोपी को?’

आफताब फारुकी डेस्क: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी…

3 mins ago

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

2 hours ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

3 hours ago