लोनी. सोमवार देर रात लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के नाईपुरा, सौ फुटे मार्ग पर बैंड-बाजे के साथ रही ठेली को वापस लाने के दौरान उसके एक ट्रांसफार्मर से टकरा जाने से उसमे करंट उतर आया। करंट इतना जोरदार था कि ठेली को लेकर आ रहे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके अन्य दो साथी बुरी तरह झुलस गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए गाजियाबाद मोर्चरी भिजवा दिए हैं। हालांकि अगले दिन सुबह दर्जनों कॉलोनी वासियों के साथ स्थानीय पुलिस चौकी पर पहुंचे पीड़ित मृतकों के परिजनों ने उक्त बैंड मालिक के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाने की मांग को लेकर वहा जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने बैंड मालिक को हिरासत में लेने के बाद प्रदर्शनकारियों को मामले में आगे की कार्यवाही जांच पड़ताल के बाद करने की बात कही है।
घटना सोमवार रात उस समय की है जब लगभग 11 बजे एक बारात चढ़त का काम पूरा करने वाले अशोका बैंड की ठेली को बैंड के साथ रहे चार युवक उसे वापस लेकर जा रहे थे। 100 फूटा मार्ग होते हुए जा रहे चारों युवक अभी नईपुरा कॉलोनी के निकट ही पहुंचे थे कि वहा प्रकाश के अभाव में उनकी ठेली खुले में रखे एक ट्रांसफार्मर से जा टकराई। जिसके चलते उसमें इतना जोरदार करंट उतर आया कि दो युवकों शिवम पुत्र रघुवीर निवासी पुष्पांजलि बिहार व एक 17 वर्षीय अतुल पुत्र राजवीर निवासी सरस्वती विहार कि मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही अन्य दो युवक प्रिंस व कुलदीप बुरी तरह झुलस गए। हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
पुलिस चौकी पर काटा हंगामा
अगले दिन मंगलवार सुबह पीड़ित परिजनों ने क्षेत्रीय नागरिकों के साथ स्थानीय पुलिस चौकी इंद्रपुरी पर पहुंचकर उक्त बैंड मालिक के विरुद्ध कारवाई किए जाने की मांग को लेकर वहां घंटों तक हंगामा काटा। पुलिस ने बैंड मालिक अनीश को हिरासत में लेकर प्रदर्शनकारियों को शांत करते हुए आगे की कार्यवाही जांच पड़ताल के बाद अमल में लाये जाने के लिए कहा है। इस दौरान मृतकों के भोले-भाले पीड़ित परिजनों को कुछ स्थानीय नेता उन्हें भटकाते हुए भी नजर आए।
विद्युत विभाग की लापरवाही आई फिर सामने
क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा लगाए गए अनेक विद्युत पोल ऐसे हैं जिनमें किसी फाल्ट के चलते उनमें अक्सर करंट उतरा रहता है। वहीं दूसरी ओर अन्य एसे ट्रांसफार्मर भी है जो जमीन में रखे होने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से विभग द्वारा उनके चारों ओर की कोई नाकाबंदी भी नहीं कराई गई है। नतीजन उनकी चपेट में आकर कई युवकों व पशुओं की जान जा चुकी है। जिसके विरोध में समय-समय पर धरना प्रदर्शन भी किया जा चुका है। मगर इसके बावजूद भी विभाग अपनी लापरवाही से बाज नहीं आ रहा है। जिसके चलते उक्त एक और दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की जान चली गई।
शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच यह…
मो0 कुमेल डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित…
आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले…
निलोफर बानो डेस्क: इसराइली सेना ने लेबनान के विस्थापित नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी…
आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में सुपर फ़ास्ट स्पीड में रफ़्तार…