Categories: NationalSpecial

शहर की आबादी 15 लाख..वोटर मात्र 4 लाख

सरताज खान

गाज़ियाबाद. लोनी  अखिल भारतीय मजदूर कल्याण संघ प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपते हुए लोनी क्षेत्र के 55 वार्डों में ब्लॉक गली, मकान व प्लाट संख्या चिन्हित नहीं होने के गंभीर प्रकरण का हवाला दिया है। और कहा कि इसी बात के चलते 15 लाख से भी अधिक की आबादी वाले लोनी क्षेत्र में मात्र चार लाख ही मतदाता है।

उपजिलाधिकारी इंदु प्रकाश सिंह को प्रेषित ज्ञापन के माध्यम से संघ ने उन्हें अवगत कराया है कि लोनी क्षेत्र के 55 वार्डों में आजतक ब्लॉक, गली, मकान व प्लाट संख्या चयनित नहीं होने के कारण क्षेत्र में फर्जी वाडे का विकराल मकड़जाल है। जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 15 लाख से भी अधिक घनी आबादी वाले लोनी क्षेत्र की तुलना में यहां मात्र 4 लाख मतदाता है। इसी के चलते सभी चुनाव के दौरान लोकतंत्र पूरी तरह प्रभावित होता है। जिसका लाभ मौकापरस्त भ्रष्ट नेता जमकर उठा आसानी से सत्ता में काबिज हो जाते हैं। यही कारण है कि यहां ब्लॉक, गली, मकान व प्लाट संख्या चिन्हित नहीं होने वाले फर्जीवाड़े के लिए लोनी क्षेत्र पूरी तरह बदनाम है।

नागरिक है मूलभूत सुविधाओं से वंचित

बता दें कि लगभग 50 वर्षों से भी अधिक समय से रिहायशी, ग्रामीण व औद्योगिक क्षेत्र लोनी में आबादी के लिहाज से यहां सबसे बड़ा तबका निरक्षर मजदूर वर्ग है। और ब्लॉक, गली, मकान या प्लाट चिन्हित नहीं होने के कारण यही अधिकांश वर्ग आज भी सरकारी सुविधाओं जैसे- वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, निवास प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र आदि से वंचित है।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

2 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

3 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

3 hours ago