लोनी. सपा सरकार में रोड़ों पर रेंगतें भारी वाहनों को सीज न करने के प्रकरणों पर अब योगी सरकार भी अमल में है। पूर्व सरकार में पाबी पुस्ता चौकी पर खुलेआम वाहनों से डग्गेमारी की जाती थी,तो अब योगी सरकार के बनने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इन पर अंकुश लगेगा लेकिन अब देखकर ये साबित होता है कि ये बड़ी समस्या जस की तस रहने वाली है।
गौर करने वाली बात ये है कि पूर्व में अगर किसी जनहित को ध्यान में रखते हुए किसी भारी वाहन को रुकवाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाता था तो कम से कम उस पर तो सख्त कार्रवाई हो ही जाती थी,लेकिन अब योगी सरकार जब से प्रदेश में आयी है तभी से लोनी के रोड़ों पर लबालब भरें सैकड़ों भारी वाहनों को रेगेतें हुए दिन निकलते ही देखा जा सकता है। इससे भी खास बात ये है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अब इन भारी वाहनों को पुस्ता चौकी व लोनी तिराहे पर अगर ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस से कहकर रुकवा भी लिया जाता है तो लोनी तिराहे की ट्रैफिक पुलिस ये कहकर असमर्थता जताती है कि इन पर कार्रवाई करने की उन्हें पावर नही है।
भारी वाहनों को नो-इंट्री में रोकने की पावर या सीज करने की पावर मात्र स्थानीय पुलिस को ही है। लेकिन जब स्थानीय पुलिस से वाहनों पर कार्रवाई की बात पूछी जाये तो पुलिस उन्हें लोनी कोतवाली तो ले आती है लेकिन उन पर सख्त कार्रवाई न करते हुए मामले में इति श्री कर लेती है। गौर करने वाली बात ये भी है कि ये जीतने भी वाहन लोनी के रोड़ों पर नॉएंट्री में आवागमन करते दिखाई देते है इनमें अधिकतर वाहनों के पास लाइसेंस व वाहन कागजात भी उपलब्ध नही होते है। अब देखना है कि लोनी में ये डग्गेमारी का गौरखधंधा कब और कैसे बंद होता है।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…