Categories: Special

पाबी पुस्ता व लोनी तिराहे पर डग्गेमारी चरम पर, नो-इंट्री में रेत से भरे वाहन होते पास, पुलिस बनी मूकदर्शक

सरताज खान

लोनी. सपा सरकार में रोड़ों पर रेंगतें भारी वाहनों को सीज न करने के प्रकरणों पर अब योगी सरकार भी अमल में है। पूर्व सरकार में पाबी पुस्ता चौकी पर खुलेआम वाहनों से डग्गेमारी की जाती थी,तो अब योगी सरकार के बनने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इन पर अंकुश लगेगा लेकिन अब देखकर ये साबित होता है कि ये बड़ी समस्या जस की तस रहने वाली है।

गौर करने वाली बात ये है कि पूर्व में अगर किसी जनहित को ध्यान में रखते हुए किसी भारी वाहन को रुकवाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया जाता था तो कम से कम उस पर तो सख्त कार्रवाई हो ही जाती थी,लेकिन अब योगी सरकार जब से प्रदेश में आयी है तभी से लोनी के रोड़ों पर लबालब भरें सैकड़ों भारी वाहनों को रेगेतें हुए दिन निकलते ही देखा जा सकता है। इससे भी खास बात ये है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अब इन भारी वाहनों को पुस्ता चौकी व लोनी तिराहे पर अगर ट्रैफिक व स्थानीय पुलिस से कहकर रुकवा भी लिया जाता है तो लोनी तिराहे की ट्रैफिक पुलिस ये कहकर असमर्थता जताती है कि इन पर कार्रवाई करने की उन्हें पावर नही है।

ट्रको से होती है ऐसे वसूली

भारी वाहनों को नो-इंट्री में रोकने की पावर या सीज करने की पावर मात्र स्थानीय पुलिस को ही है। लेकिन जब स्थानीय पुलिस से वाहनों पर कार्रवाई की बात पूछी जाये तो पुलिस उन्हें लोनी कोतवाली तो ले आती है लेकिन उन पर सख्त कार्रवाई न करते हुए मामले में इति श्री कर लेती है। गौर करने वाली बात ये भी है कि ये जीतने भी वाहन लोनी के रोड़ों पर नॉएंट्री में आवागमन करते दिखाई देते है इनमें अधिकतर वाहनों के पास लाइसेंस व वाहन कागजात भी उपलब्ध नही होते है।  अब देखना है कि लोनी में ये डग्गेमारी का गौरखधंधा कब और कैसे बंद होता है।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

18 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

19 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

19 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 hours ago