Categories: National

पीएनबी घोटाले की जनता से वसूली के लिए पीएफ की ब्याज दरें कम की गईं- ममता

इदुल अमीन/ निलोफर बानो

सरकार की ओर से पीएफ ब्याज दरों में कटौती किए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजधानी कोलकाता में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ने पीएनबी घोटाले की राशि को जनता से वसूलने के लिए ही पीएफ की ब्याज दरों में कटौती की है।

ममता बनर्जी ने कहा कि जब साल 2014 में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई थी तो पीएफ के लिए ब्याज दर 8.82 फीसदी थी, जो अब घटकर 8.55 फीसदी पर आ गई है। इससे नौकरी पेशा लोगों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। जहां कहीं भी लूट होती है, वहां उसकी भरपाई करने के लिए जनता की जेब से धन वसूला जाता है।

उन्होंने कहा कि पीएफ, लघु बचत पर ब्याज दरों में इस सरकार ने भारी कटौती की है। अब लोग यह नहीं जानते कि वे बैंकों में रखा अपना धन पा भी सकेंगे या नहीं। बता दें कि 22 फरवरी को ईपीएफओ ने पीएफ (प्रोविडेंट फंड) की दरें घटा दी हैं। ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ की दरें घटाकर 8.55 फीसदी कर दी है। पहले पीएफ की दर 8.65 फीसदी थी। पीएफ पर मिल रहे ब्याज में कमी आने से लोगों की जेब में कम पैसा आएगा।

यह लगातार दूसरा मौका है जब पीएफ पर ब्याज दरों में कटौती की गई है। ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए 8.65 फीसदी की ब्याज दर की घोषणा की थी। यह 2015-16 में 8.8 फीसद थी और अब साल 2017-2018 के लिए घटकर 8.55 फीसदी पर आ गई है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago