इदुल अमीन/ निलोफर बानो
सरकार की ओर से पीएफ ब्याज दरों में कटौती किए जाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। राजधानी कोलकाता में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार ने पीएनबी घोटाले की राशि को जनता से वसूलने के लिए ही पीएफ की ब्याज दरों में कटौती की है।
ममता बनर्जी ने कहा कि जब साल 2014 में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई थी तो पीएफ के लिए ब्याज दर 8.82 फीसदी थी, जो अब घटकर 8.55 फीसदी पर आ गई है। इससे नौकरी पेशा लोगों पर काफी बुरा असर पड़ेगा। जहां कहीं भी लूट होती है, वहां उसकी भरपाई करने के लिए जनता की जेब से धन वसूला जाता है।
उन्होंने कहा कि पीएफ, लघु बचत पर ब्याज दरों में इस सरकार ने भारी कटौती की है। अब लोग यह नहीं जानते कि वे बैंकों में रखा अपना धन पा भी सकेंगे या नहीं। बता दें कि 22 फरवरी को ईपीएफओ ने पीएफ (प्रोविडेंट फंड) की दरें घटा दी हैं। ईपीएफओ ने चालू वित्त वर्ष के लिए पीएफ की दरें घटाकर 8.55 फीसदी कर दी है। पहले पीएफ की दर 8.65 फीसदी थी। पीएफ पर मिल रहे ब्याज में कमी आने से लोगों की जेब में कम पैसा आएगा।
यह लगातार दूसरा मौका है जब पीएफ पर ब्याज दरों में कटौती की गई है। ईपीएफओ ने 2016-17 के लिए 8.65 फीसदी की ब्याज दर की घोषणा की थी। यह 2015-16 में 8.8 फीसद थी और अब साल 2017-2018 के लिए घटकर 8.55 फीसदी पर आ गई है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…