संजय ठाकुर
मऊ – विकास खण्ड फतहपुर मंडाव क्षेत्र अंतर्गति ढिलई फिरोज़ पुर ग्राम सभा ढिलई फिरोज़पुर मुलभुत सुविधवाओ से वंचित है आम रास्ते पर बह रहा नाबदान का गंदा पानी सरकार के सफाई अभियान मुह चिढा रहा है यहा ग्रामिणो का प्रधान व सेक्रेटरी से गुहार लगाना भैस के आगे बीन बजाने के मानींद है जिससे लोगो मे असंतोष ब्यप्त है।
सरकार स्वच्छता को लेकर स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान चलाते हुए शहर से लेकर गाव तक को स्वच्छ करने मे लगी है बावजुद इस के ढिलई फिरोज़पुर पटियवा व निसवा स्कुल जाने वाले रास्ते के साथ अधिकांश गली कुचो मे प्रधान व सेक्रेटरी कि संवेदन्हीनता के चलते नाबदान का गंदा पानी बहने से आवागमन करने वाले लोगो को तरह तरह कि कठिनाईयो का सामना करना पड रहा है गाव के नसीम उस्मानी अंजर अलीमुर्तजा मिज़्ज़न एजाज इंद्रदेव छोटेलाल राजेंद्र आदि का कहना है कि गाव मे जगह जगह लगा कुडे कचडा के साथ कई रास्ते पर सालो से नाबदान का गंदा पानी बह रहा है जिस से संक्रामक बिमारिया फैलने कि आशंकाए बनी हुई है वही टिपु जमील हिसामुद्दीन आदि ग्राम पंचायत मे सरकारी नौकरी वाले को आवास देने के साथ खाद्य गढ्ढे को पाट कर मनरेगा से चक्कमार्ग बनाने सोलर लाईट बिधवा पेंशन सहित विभिन्न जनहित योजनाओ मे अनियमितता बरतने का आरोप लगाया तथा उच्चाधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जाच कि मांग किया है।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…