Categories: Crime

साइबर सेल की बड़ी कार्यवाही, 10 अदद गुमशुदा मोबाइल बरामद

संजय ठाकुर.

मऊ : पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार साइबर सेल में गुमशुदा मोबाइल के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए साइबर सेल द्वारा 10 अदद गुमशुदा मोबाइलफोन बरामद किया गया जिसमें-

राम गोपाल (मुख्य राजस्व अधिकारी मऊ) द्वारा प्रा0पत्र दिया गया था कि लखनऊ से मऊ आते समय मऊ बस स्टैण्ड पर सैमसंग ग्रांड प्राइम मोबाइल गिर गयी थी, जिस पर साइबर टीम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये उक्त मोबाईलफोन को बरामद कर लिया गया।

डॉ जे0 एम0 त्रिपाठी (संयुक्त निदेशक कार्यालय गोरखपुर) निवासी कोतवाली मऊ द्वारा प्रा0पत्र दिया गया था कि आजमगढ़ तिराहे पर एम0आई0 रेडमी नोट4 मोबाईल गुम हो गयी है, जिस पर साइबर टीम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये उक्त मोबाईलफोन को बरामद कर लिया गया।

रंजना यादव पुत्री राजेश (प्राइमरी टीचर मिर्जाहादीपुर) निवासी ताहिरपुर स0लखन्सी द्वारा प्रा0 पत्र दिया गया था कि उनका वीवो स्मार्टफोन मिर्जाहादीपुरा से आजमगढ़ तिराहे की तरफ आते समय कही पर गिर गया। जिस पर साइबर टीम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये उक्त मोबाईलफोन को बरामद कर लिया गया।

आ0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह (कार्यालय पुलिस अधीक्षक मऊ) का वीवो स्मार्ट फोन बकवल तिराहे पर सब्जी खरीदते समय कहीं गुम हो गया। जिस पर साइबर टीम द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुये उक्त मोबाईलफोन को बरामद कर लिया गया।

इसी क्रम में मधुमिता गौर पुत्री दुक्खीराम सरवॉ मऊ की वीवो स्मार्ट फोन, सुनील कुमार पुत्र रामपतिबेला सुल्तानपुर घोसी मऊ का वीवो स्मार्टफोन, मो0 अदनान पुत्र आसिफ अली मिर्जाहादीपुरा द0टोला एम0आई0 रेडमी नोट4, देवब्रत आर्य पुत्र रामदास राम अस्तुपुरा द0 टोला मऊ सैमसंग ग्लैक्सी जे7, फैय्याज अहमद दारूल उलूम रोड द0टोला लाइफ एफ8 स्मार्टफोन, दिव्यांश पुत्र सुभाष चन्द्रभटमिला मऊ एम0आई0 रेडमी नोट4 गुम हो जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय के सख्त पर्वेक्षण में साइबर टीम द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत उक्त सभी गुमशुदा मोबाईलफोन बरामद कर आज दिनाक 19.02.2018 को आवेदकों का सुपुर्द किया गया। उक्त बरामद मोबाईलों की अनुमानित कीमत लगभग 1,25,326/ रुपये है। प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुये पुलिस अधीक्षक मऊ व साइबर सेल टीम को धन्याद प्रकट करतें हुये भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

बरामदगी.

1- सैमसंग ग्रैण्ड प्राइम 2- सैमसंग ग्लैक्सी जे7 3- वीवो स्मार्टफोन 4- वीवो स्मार्टफोन। 5- वीवो स्मार्टफोन 6- रेडमी नोट4 7- वीवो स्मार्टफोन 8- रेडमी नोट4 9- लाइफ एफ8 10- रेडमी नोट4।

बरामदकर्ता साइबर टीम-
1- का0 शैलेन्द्र कुमार कन्नौजिया 2- का0 मान सिंह 3- का0 रामप्रवेश मद्धेशिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु साइबर सेल टीम को 5000/- रु0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

 

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago