Categories: UP

मनरेगा की खराब प्रगति पर रोजगार सेवक एवं सम्बन्धित को स्पष्टीकरण देने के दिये निर्देश

संजय ठाकुर.

मऊ : जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा कोपागंज के ग्राम सभा पारा मुबारकपुर में प्रातः 07:00 बजे चौपाल लगाकर गांव स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी तथा स्वच्छ भारत मिशन के तहत रैली निकाली गयी जिसका नेतृत्व जिलाधिकारी द्वारा किया गया।

 जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर सभी ग्रामीणो से अपील की कि कुपोषण को दूर भगाने के लिए खुले में शौच करना बन्द करना पडे़गा जिससे हमारे बच्चे कुपोषण का शिकार न बने तथा सभी लोग शौचालय बनवाये तथा जो कमजोर होगा उसको सरकारी सहायता से शौचालय बनवाया जायेगा।   जिलाधिकारी गांव में स्थित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो के शिक्षको से एवं बच्चो से सलेबस एवं प्रश्न पूछें सन्तोष जनक उत्तर न मिलने पर सभी शिक्षको सहित ए0बी0एस0ए0 कोपांगज को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये कि क्यो न आपके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जाय मनरेगा में खराब प्रगति पर रोजगार सेवक एवं सम्बन्धित को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को कैम्प लगाकर सभी पात्र व्यक्तियो को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अति कुपोषित बच्चा सूर्यांश एवं राजे को हारलिक्स एवं फल प्रदान किये गये तथा उनको उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।   जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेरा गोंद लिया गांव है इसलिए इसमें कोई बच्चा कुपोषण का शिकार है तो उसे उसके बाहर निकलना चाहिए उक्त अवसर पर सम्पर्क मार्ग, शौचालय, मनरेगा, हैण्ड पम्प, विद्युत, कृषि, विधवा एवं विकलांग पेंशन सहित प्रमुख योजनाओ की समीक्षा की गयी।  उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, परियोजना निदेशक बी0बी0 सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, मुख्य चिकित्साधिकारी, डी0सी मनरेगा तेजभान सिंह, तहसीलदार,उप कृषि निदेशक, अधिशासी अभियन्ता ट्यूबेल सहित सभी अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

10 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

11 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

12 hours ago