मऊ के प्रमुख समाचारो पर एक नज़र संजय ठाकुर के साथ

आवासीय क्रीड़ा छात्रावास मे प्रवेश के लिए यहां संपर्क करें

मऊ।। खेल निदेषालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों वर्ष 2018-19 में सूचीबद्ध खेलों में प्रवेश हेतु 12 वर्ष से कम एवं 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक/बालिकाओं के जिला एवं मण्डल स्तरीय ट्रायल्स निम्नांकित विवरण के अनुसार क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में आयोजित किये जायेंगे। उक्त आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु जिम्नास्टिक्स एवं तैराकी खेलों में दिनांक 01 अप्रैल, 2017 को 12 वर्ष से कम तथा अन्य खेलों में 15 वर्ष से कम होनी चाहिए।  आयु के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए, यदि किसी कारणवश चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो स्कूल के प्रधानाचार्य प्रदत्त प्रमाण-पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा।

चयन के उपरान्त छात्रावास में प्रवेश के समय अभ्यर्थियों को सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित टी0सी0 लाना अनिवार्य होगा। उपरोक्त जिला/मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स उपरोक्त विवरण के अनुसार निर्धारित तिथियों में सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 10.00 बजे से आयोजित होंगे। ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका किसी भी कार्य दिवस में क्षेत्रीय खेल कार्यालय आजमगढ़ में उपस्थित होकर रू0 10/- जमा कर आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

चयन/ट्रायल्स में भाग लेने के इच्छुक बालक/बालिका निर्धारित तिथियों में चयन/ट्रायल्स प्रारम्भ होने से पूर्व अपना आवेदन पत्र उपरोक्त समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर क्षेत्रीय खेल कार्यालय सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ़ में जमा करके चयन/ट्रायल्स में भाग ले सकते हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास खेल निदेषालय उ0प्र0 द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण योजना है इसके अन्तर्गत प्रदेष स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेष देकर विभिन्न खेलो में नियमित रूप से खेलों के विषेश प्रषिक्षण के साथ ही पढ़ाई, आवास, भोजन, चिकित्सा आदि की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश के विभिन्न खेल छात्रावासों में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करते रहे हैं। आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु चयन/ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आजमगढ़ में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण तथागत होटल गोंठा मे होगा संचालित

मऊ।। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) योजनान्तर्गत जनपद मऊ में समुदाय संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता विधा की पाँच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 05.02.2018 से 09.02.2018 तक राही टूरिस्ट बंग्लों होटल तथागत, गोठा, जनपद मऊ में संचालित किया जा रहा है जिसमें कुल 61 (पुरूष-54 और महिला प्रतिभागी-7) प्रतिभागियों द्वारा दूसरे दिन भी प्रतिभाग किया गया है। उक्त प्रशिक्षण में प्रतिभागियों के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर पूर्व उप निदेशक(पंचा0) श्री सी0एम0 पाण्डेय जी द्वारा प्रतिभागियों को खुले में शौच मुक्त करने हेतु विस्तृत रूप से अनेक टूल्स बताया गया, प्रतिभागियों को उक्त प्रशिक्षण में सर्व प्रथम बताया गया कि ट्रिगरिंग का यह अर्थ नहीं है कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराना बल्कि यह अर्थ है कि ग्राम पंचायत में कहीं भी गन्दगी व खुले में शौच न दिखाई दे इस हेतु स्वच्छ शौच का किया जाना (दरवाजा बन्द और बीमारी बन्द), जिसका अर्थ यह है कि आप अपने घरों में स्वच्छ शौचालय का निर्माण कर घर-परिवार-समाज को होने वाली गम्भीर बीमारियों से बचाव करना है। उक्त प्रशिक्षण में खण्ड विकास अधिकारी दोहरीघाट व श्री अजय शर्मा व श्री छविलाल यादव जिला समन्यवक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) आदि सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रशिक्षित प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण के उपरान्त गांव में जाकर स्वच्छता के प्रति अलख जगाएंगे एवं खुले में शौच की कुप्रथा को समाप्त करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) योजनान्तर्गत जनपद मऊ को दिनांक 02 अक्टूबर, 2018 तक खुले में शौचमुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है उक्त के क्रम में सहायक विकास अधिकारियों के प्रगति से जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिनांक 01 फरवरी, 2018 की समीक्षा बैठक में नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिये गये थे तत्क्रम में श्री शेषदेव पाण्डेय, जिला पंचायतराज अधिकारी, मऊ द्वारा समस्त सहायक विकास अधिकारी(पंचा0) को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गयी, जो कि इनके सेवा पुस्तिका में अंकन की जायेगी साथ ही समस्त खण्ड प्रेरक को कारण बताओ नोटिस निर्गत की गयी तथा उन्हें एक सप्ताह का समय देते हुए निर्देशित किया गया कि प्रगति बढ़ाने का अथक प्रयास करें एवं जिलाधिकारी महोदय की समीक्षा बैठक में अनुपस्थित पाये गये 04 खण्ड प्रेरक का एक दिन का मानदेय अदेय भी किया गया।

यूनिर्वसल आई0डी0 कार्ड हेतु दिव्यांगजन  www.swavlambancard.gov.in पर आन लाइन आवेदन करें

मऊ।। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिव्यांगजन के लिये राष्ट्रीय डेटा बेस तैयार करने के उद्देश्य से दिव्यांगजनों यूनिवर्सल आई0डी0 प्रत्येक जनपद के मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से जारी किया जाना है। यूनिर्वसल आई0डी0 कार्ड हेतु दिव्यांगजन को निर्धारित वेब साई  www.swavlambancard.gov.in पर आन लाइन आवेदन करने के उपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी एवं चिकित्सा दल द्वारा दिव्यांगजन का परीक्षण कर यूनिवर्सल आई0डी0 हेतु पात्र पाये जाने पर संस्तुति की जायेगी। चिकित्सा दल के संस्तुति के बाद यू0डी0आई0डी0 कार्ड भारत सरकार द्वारा  चयनित एजेन्सी द्वारा कार्ड प्रिन्ट कर आधार कार्ड की भांति कार्ड सीधे दिव्यांगजन के मूल निवास पर डाक द्वारा प्रेषित किया जयेगा। सभी यू0डी0आई0डी0 कार्ड आधार कार्ड से लिंक रहेंगे। यूनिर्वसल आई0डी0 कार्ड रोडवेज, रेलवे एवं दिव्यांगजन के पहचान पत्र एवं किसी सरकारी लाभ प्राप्त करने में भी सहयोगी होगा। आज दिनांक 06.02.2018 को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिव्यांगजनों गुडिया देवी पत्नी राजकुमार पटवा, अमीना खातून पत्नी मोहम्मद इलियास, राजमुनी चैहान पत्नी खेदू चैहान, मनोज सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, मन्तोष कुमार सिंह पुत्र सतीराम पासी, अजमत अली पुत्र शाकिर अली, अन्सार अहमद पुत्र स्व0 एकलाख अहमद, संजय सिंह पुत्र मुराली सिंह, शकील पुत्र फैयाज अहमद, मिथिलेश कुमार पुत्र त्रिवेणी को यू0डी0आई0डी0 कार्ड वितरण किया गया

मुख्य तहसील दिवस के अवसर पर 138 मामलो मे एक का हुआ निस्तारण

मऊ।। उत्तर प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकता तहसील दिवसों के माध्यम से जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के क्रम में अपर जिलाधिकारी देवी प्रसाद पाल की अध्यक्षता में सदर तहसील समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्धता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अपर जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा की दुर दराज गाॅवों से जनता बड़ी उम्मीद के साथ तहसील दिवस में अपनी समस्या लेकर आती है इस लिए उनकी समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्य प्राथमिकता पर करें। अपर जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अधिकारी शिकायत के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता को निस्तारण के बारे में अवश्य सुचित करें। तहसील दिवस के अवसर पर रामकुवर पुत्र शिवपुजन ग्राम-जमीन शहरूल्लाह रतनपुरा द्वारा विद्यालय से लड़के निकालने के सम्बन्ध में, रामकुवर पुत्र शिवपुजन ग्राम-जमीन शहरूल्लाह रतनपुरा द्वारा अवैध कब्जा हटाने के सम्बन्ध में, शहनवाज पुत्र कौशल अली ग्रमा-मिर्जाहादीपुरा, द्वारा घर से वाहर निकालने के सम्बन्ध में, अमित सिंह पुत्र ब्रम्हाशंकर सिंह ग्राम-नासोपुर द्वारा कब्जा हटाने के सम्बन्ध में,  उषा देवी पत्नी राधे कृष्ण ग्राम- जयसिंहपुर द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में प्राथना पत्र दिया गय इस तरह कुल 138 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 01 आवेदन पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया।

उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेश बी0बी0 सिंह, डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *