गोपाल जी.
पॉलिथीन से होने वाले नुक्सानो के बारे में तो सब जानते हैं, लेकिन इस सबका सबसे बड़ा खामियाजा सड़क पर घुमने वाले आवारा पशुओं को उठाना पड़ता है। इसके बाद भी सरकारे पॉलिथीन को पूर्ण रुप से बैन अभी तक नही कर पाई है। ऐसा ही एक मामला पटना में देखने को मिला है। यहां बीमार गाय के पेट से 75 किलो पॉलिथीन निकाली गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हनुमान नगर के रहने वाले दीपक कुमार ने अपनी बीमार गाय की समस्या को लेकर वेटरनरी कॉलेज गए और डॉक्टरों को गाय की बीमारी के बारे में बताया। जिसके बाद डॉक्टरों ने गाय का इलाज शुरू किया। दीपक ने बताया कि डॉक्टरों ने सैकड़ो बोतल सलाइन एवं अन्य दवाई दी, लेकिन गाय के हालात में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरों ने गाय की जांच की और ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। डॉक्टरों की एक टीम बुलाई गई और 4 घंटे तक ऑपरेशन के दौरान गाय के पेट से 75 किलो पॉलीथिन निकाली गई। जिसे देखने के बाद किसान के साथ साथ अस्पताल में उपस्थित सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। आखिरकार गाय के पेट में इतना पॉलिथीन कहां से गई।
वही, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ज्ञानदेव सिंह ने कहा कि जांच के बाद गाय का ऑपरेशन किया गया अगर ऐसा नहीं किया जाता तो गाय की मौत हो जाती। क्योंकि पॉलीथिन खाने वाली गाय के पेट में धीरे-धीरे संक्रमण का खतरा पैदा हो जाता है। उसे दवाओं से ठीक करना संभव नहीं होता। हालांकि ऑपरेशन के बाद अब गाय की हालत ठीक है और 1 सप्ताह में वह पूरी तरह ठीक हो जाएगी।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…