Categories: Crime

पशुओ के चारे की बाल्टी में ले जा रहे थे भारी मात्रा में अवैध शराब, २ पकडे गये

अज़ीम कुरैशी.

नूरपुर (बिजनौर). प्रभाकर चौधरी पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा जनपद में हरियाणा, पंजाब व अरूणाचल प्रदेश आदि राज्यों से अवैध तरीके से शराब तस्करी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में आज दिनॉक 06.02.2018 को थाना नूरपुर पुलिस द्वारा ग्राम मुजाहिदपुर थाना नूरपुर के पास से मुखबिर की सूचना पर चैंकिग के दौरान एक कैण्टर को रोका तो कैण्टर चालक द्वारा फर्जी तरीके से तैयार की गयी पशुओं के चारे की बिल्टी दिखाई। पुलिस पार्टी के शक होने पर उक्त कैण्टर को चेक करने पर कैण्टर में शराब की 550 पेटी अवैध शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का बरामद हुई। उक्त सम्बन्ध में कैण्टर में बैठे निम्न 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
1. रमेश पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी निवासी कसन्दी थाना गोहाना सोनीपत हरियाणा।
2. दिलबाग पुत्र कुलद्वीप सिंह निवासी छुडीवाला चिस्ती थाना व जनपद फजिलका पंजाब।

बरामदगी का विवरणः-
1- एक कैण्टर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ।
2- 550 पेटी अवैध शराब अरूणाचल प्रदेश मार्का।
उक्त अभि0गण ने पूछताछ में बताया कि यह शराब रजनीश उर्फ रिंकू पुत्र परवीन निवासी विशनपुर थाना स्योहारा, व मुनेन्द्र उर्फ मांगे पुत्र महेन्द्र निवासी ग्राम भरेरा थाना को0शहर जनपद बिजनौर द्वारा मंगाई थी। उक्त गिरोह अन्य प्रान्तो से सस्ते दामों में शराब खरीद कर उत्तर प्रदेश में मंहगे दामों में अवैध तरीके से बेचकर धन अर्जित करते हैं। इस संबंध में थाना नूरपुर पर मु0अ0सं0 57/18 धारा 420,467,468,471, 272 भादवि0 व धारा 60/62/63/71/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।

बरामदगी व गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1- सतेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक नूरपुर।
2‘उ0नि0 श्यामवीर थाना नूरपुर
3-उ0नि0 हिमान्शु थाना नूरपुर।
4-कां0 307 बब्लू थाना नूरपुर।
5-कां0 1057 भगवान स्वरूप थाना नूरपुर।
6-कां0 1346 विजयपाल थाना नूरपुर।
7-हो0गा0 377  उमेश कुमार।

aftab farooqui

Recent Posts

बड़ी कम्पनियों की दवाये हो रही गुणवत्ता में फेल, फिर आखिर भरोसा करे तो करे किस पर ?

तारिक आज़मी डेस्क: कल 53 दवाये गुणवत्ता के अपने परिक्षण में फेल हो गई। बड़ी…

11 hours ago

इस्तीफे पर सिद्धरमैया ने फिर कहा ‘जब मैंने कुछ गलत नही किया तो इस्तीफा क्यों दू ?’

आदिल अहमद डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मूडा केस में इस्तीफ़ा देने से साफ़…

12 hours ago

बदलापुर एनकाउंटर पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा दो टुक ‘हमला होगा तो पुलिस क्या ताली बजाएगी’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बदलापुर में एक स्कूल में दो…

13 hours ago