संजय ठाकुर.
मऊ। 18 फरवरी को बिहार के लखीसराय के बड़हिया थानांतर्गत जैतपुर दियारा में एसटीएफ और अपराधियों की मुठभेड़ हुई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ पत्रकारों ने अपराधियों का सम्बंध यूपी के मऊ सदर से विधायक मुख्तार अन्सारी से जोड़ दिया था। मगर इन खबरों का लखीसराय के एसएसपी ऑपरेशन पवन उपाध्याय ने खंडन करते हुवे पूर्णविराम लगा दिया है और अपने बयान में मुख्तार अंसारी और अपराधियों के बीच सम्बन्ध होने को खारिज कर दिया है।
एसएसपी के खंडन की खबरे आते ही अंसारी बंधुओ के समर्थक अचानक अपना रोष भी ज़ाहिर करने लगे है और इस खबर के द्वारा मुख़्तार अंसारी पर कुछ व्यक्ति विशेष के द्वारा एक मंत्री के इशारे पर यह खबर चलवा कर साजिशन उनकी छवि ख़राब करने का आरोप लगाया है. विधायक मुख़्तार अंसारी समर्थको के तरफ से रमेश राय, विनय राय, धनंजय राय, तुलसी सिंह आदि ने अपने वक्तव्य में आरोप लगाया है कि इस खबर को चलाने वाले पत्रकार ने पत्रकारिता को बदनाम करते हुवे सांसद/ केंद्रीय मंत्री को राजनैतिक लाभ देने के खातिर इस बेबुनियाद खबर को फैलाया है.
क्या है पूरा मामला
बताते चले कि 18 फरवरी को लखीसराय की पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान मटिहानी निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया था। अपराधियों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में असलहे बरामद किए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर खबरें चलने लगीं कि अपराधियों के सम्बंध मुख्तार अंसारी से हैं। वही गाजीपुर के एक पत्रकार ने भी मुख्तार के खिलाफ चल रही अफवाहों को खबर बनाकर परोस दिया था। हालांकि एसएसपी के बयान के बाद सारी सच्चाई खुद आ गई।
अफ़ज़ाल अंसारी बोले- मुख्तार अंसारी के खिलाफ हो रही साजिश
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और पूर्व सांसद अफ़ज़ाल अंसारी ने इसे बड़ी साजिश का हिस्सा करार दिया। उन्होंने कहा कि इसके पहले भी बिहार में पकड़े गए अपराधियों से मुख्तार अंसारी के सम्बंध जोड़ने की कोशिश की गई थी। वह भी बेबुनियाद साबित हुई थी। उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा को देखते हुए जनता को मूल मुद्दों से भटकाने की साजिश की जा रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, घोटाले, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार घिर चुकी है। जनता अब हिसाब लेने को तैयार बैठी है। गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ सहित पूरे पूर्वांचल और यूपी में सरकार विरोधी लहर है। वहीं बीएसपी, मुख्तार, अब्बास और उनके परिवार की लोकप्रियता बढ़ती देख बीजेपी बौखला गई है। यही कारण है कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ साजिशें रची जा रही हैं।
अफ़ज़ाल ने आगे कहा कि जेल में भी मुख्तार अंसारी के खिलाफ बीजेपी ने जान से मारने की साजिश रची थी, मगर कामयाब नहीं हुए थे। अब ऐसी साजिशें रच रहे हैं जिससे कि मुख्तार अंसारी की छवि को नुकसान पहुंचे। मगर इसमें भी वे लोग असफल साबित हो रहे हैं। उनकी इस साजिश में कुछ पत्रकार भी शामिल हैं। मगर उनको बता दूं कि सत्य को परेशान किया जा सकता है, उसे पराजित नहीं।
पत्रकारिता को बदनाम कर रहे दलाल- अब्बास अंसारी
बसपा नेता अब्बास अंसारी ने कहा कि कुछ पत्रकार इस इमानदारी के पेशे को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गाजीपुर से संचालित एक वेब चैनल के पत्रकार ने भी इस अफवाह को फैलाने का काम किया था। उसको चलाने वाले पत्रकार स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री के प्रबल समर्थक हैं। उन्हीं के इशारे पर इस अफवाह को खबर बनाई गई थी। ऐसे लोगों के कारण ही पत्रकारिता के लिए यह संकट का समय है। मगर सच को दबाया नहीं जा सकता।
मुख़्तार अंसारी का कद बड़ा है- अब्बास अंसारी
अब्बास ने कहा कि मुख्तार अंसारी का कद ही इतना बड़ा है कि उन्हें परेशान करने के लिए उनके विरोधियों को साजिश का सहारा लेना पड़ता है। मगर सच के साथ हम खड़े हैं, इसलिए हमेशा जीत हमारी ही होगी।
शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही माथापच्ची के बीच यह…
मो0 कुमेल डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज ज़िले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित…
आफताब फारुकी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती के दौरान कथित भ्रष्टाचार मामले…
निलोफर बानो डेस्क: इसराइली सेना ने लेबनान के विस्थापित नागरिकों के लिए एक चेतावनी जारी…
आदिल अहमद डेस्क: शुक्रवार को हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक के बाद पार्टी के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल स्थित शाही जामा मस्जिद मामले में सुपर फ़ास्ट स्पीड में रफ़्तार…