Categories: NationalPolitics

राफेल डील पर राहुल गांधी मोदी सरकार को बख्शने के मूड में नहीं, कहा जानकारी छुपा रही है सरकार

जावेद अंसारी

राफेल सौदे को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर बनी हुई है। उसका आरोप है कि सरकार जानकारी छुपा रही है। उसने सीधे पीएम पर कायदे तोड़ने का आरोप लगाया है। बजट सत्र के अवकाश से पहलेराफेल का मामला लोकसभा में गूंजता रहा. शुक्रवार को सदन की कार्रवाई खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने सरकार के खिलाफ अपना आरोप फिर दोहराया। राहुल ने कहा, रक्षा मंत्री ने कुछ दिन पहले कहा था कि वो क़ीमत बताएंगी लेकिन अब उन्होंने अपना रुख़ बदल लिया है, वो अब इसे गोपनीय बता रही हैं। अरुण जेटली ने कहा कि हमारी सरकार ने भी क़ीमत नहीं बताई थी। लेकिन हमने दिखाया है कि हमने क़ीमत सार्वजनिक की थी। साफ़ है वित्तमंत्री सच नहीं बोल रहे।

स्पीकर ने 5 मार्च तक अवकाश का ऐलान कर दिया है, लेकिन कांग्रेस कह रही है कि राहुल गांधी ने राफेल पर बोलने के लिए जो नोटिस गुरुवार को दिया वो अब भी मान्‍य है, और 5 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र के दूसरे हिस्से में ये मुद्दा फिर उठेगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चेनल से कहा, राहुल गांधी सरकार से संसद में स्पष्टीकरण चाहते हैं और अपनी तरफ से इस डील के बारे में कुछ जानकारी भी रखना चाहते हैं।

कांग्रेस ने शुक्रवार को इस सिलसिले में दस सवाल पूछे. सीधे प्रधानमंत्री पर क़ायदे तोड़ने का इल्ज़ाम लगाया साफ है बोफोर्स का दंश झेल चुकी कांग्रेस अब राफेल डील के ज़रिये मोदी सरकार पर पलटवार करने की तैयारी कर रह है। कांग्रेस के नेता अलग-अलग मौकों पर राफेल डील पर सरकार की तरफ से आए बयानों में विरोधाभास का हवाला देकर सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं साफ है तैयारी राफेल डील को आने वाले दिनों में एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनाने की है।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

21 mins ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

1 hour ago