Categories: Religion

आज २७ फरवरी का राशिफल व पञ्चाङ्ग

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

मेष –आज मां के स्वास्थ्य के कारण आप काफी परेशान रहेगें। आपमें भावुकता की मात्रा काफी रहेगी जिसके कारण किसी की बातों से या व्यवहार से आपकी भावनाओं को ठेस लग सकती है।

वृष – आज आपके क्षेत्र की विशालता और वाणी की मधुरता अन्य लोगों को प्रभावित करेगी और उसके द्वारा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। परिश्रम के अनुपात में अल्प परिणाम मिलने पर भी आप निष्ठापूर्वक कार्य को आगे बढ़ाएंगे।

मिथुन –आज जलाशय और स्त्रीवर्ग से सचेत रहना पड़ेगा। अत्यधिक भावनाशीलता आपके मन को संवेदनशील बनाएगी। मन की परिस्थिति डवांडोल रहने के कारण निर्णयशक्ति का अभाव हो सकता।

कर्क – आज बाहर घूमने का कार्यक्रम बनेगा तथा स्वादिष्ट भोजन करने का अवसर मिलेगा।  आपके दोस्तों, परिजनों तथा परिवार के साथ आपका दिन काफी बेहतर बीतेगा। उनकी ओर से मिले उपहार से आप आनंदित रहेंगे।

सिंह –आज आपको मन में बेचैनी रहेगी तथा विभिन्न चिंताएं सताएंगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूर रहने की सलाह हैं। स्वास्थ्य नरम गरम रह सकता है।

कन्या – आज जीवनसाथी और बच्चों के साथ अच्छा समय बीतेगा। आपको विविध क्षेत्रों में यश, कीर्ति और लाभ मिलेगा लक्ष्मीजी की कृपा आप पर रहेगी। बुजुर्गों तथा मित्रों के साथ आपका दिन आनंद में बीतेगा।

तुला – आज आपकी वाणी और वर्तनी से किसी को भ्रांति न हो इसका ध्यान रखे। दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने से सावधानी बरते आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। मानसिक रूप से भी आप अस्वस्थ रह सकते है।

वृश्चिक – आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से काफी थकान और आलस्य का अनुभव करेगें जिससे उत्साह मे कमी रहेगी। इसका प्रभाव व्यावसायिक क्षेत्र में देखने को मिल सकता हैं और उससे परेशानी हो सकती है।

धनु – आज का दिन आपके लिए शुभ है। आज आप आर्थिक मामलों में उचित योजना बना सकेंगे। अन्य लोगों की सहायता करने का प्रयत्न करेंगे। हर एक कार्य सफलतापूर्वक संपन्न होगा। व्यापार से सम्बंधित योजना बनेगी।

मकर – आज स्वादिष्ट भोजन प्राप्त होगा तथा दोस्तों के साथ घूमने जाएंगे। विपरीत लिंगीय मित्रों के साथ अच्छा समय बीतेगा, प्रबल धन लाभ का योग है। आपके व्यापार में वृद्धि होगी। साझेदारी से लाभ हो सकता।

कुंभ – आज आपके द्वारा किए गए कार्य से आपको यश और कीर्ति मिलेगी। कार्य में सफलता पाने के लिए आज का दिन उत्तम है । परिवार में सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा। तन-मन से आप ताजगी और स्फूर्ति का महसूस करेंगे।

मीन – आज आपके स्वभाव में भावुकता और कामुकता अधिक रहेगी। दिन साहित्य सृजन के लिए उत्तम है, विद्यार्थी विद्याध्यन में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। मन में भय रह सकता है। मानसिक संतुलन बनाए रखें।

ज्योतिष परामर्श के लिए संपर्क करें रघुनाथ प्रसाद शास्त्री से 9473 655000 पर रात्रि 10 से 12 बजे तक निशुल्क

मंगलवार, फरवरी २७, २०१८ का पञ्चाङ्ग
सूर्योदय: ०६:५०
सूर्यास्त: १८:२९
हिन्दु सूर्योदय: ०६:५४
हिन्दु सूर्यास्त: १८:२५
चन्द्रोदय: १५:४७
चन्द्रास्त: २९:२२+
सूर्य राशि: कुम्भ
चन्द्र राशि: कर्क
सूर्य नक्षत्र: शतभिषा
द्रिक अयन: उत्तरायण
द्रिक ऋतु: वसन्त
वैदिक अयन: उत्तरायण
वैदिक ऋतु: शिशिर
हिन्दु लूनर
दिनांक शक सम्वत: १९३९ हेमलम्बी
चन्द्रमास: फाल्गुन –
अमांत विक्रम सम्वत: २०७४
साधारण फाल्गुन –
पूर्णिमांत गुजराती सम्वत: २०७४
पक्ष: शुक्ल पक्ष
तिथि: द्वादशी – १४:३९ तक
नक्षत्र, योग तथा करण
नक्षत्र: पुष्य – २७:५२+ तक
योग: सौभाग्य – १४:५१ तक
प्रथम करण: बालव – १४:३९ तक
द्वितीय करण: कौलव – २५:१२+ तक
अशुभ समय दूमुहूर्त: ०९:१२ – ०९:५८
वर्ज्य: १३:१७ – १४:४५ २३:२४ – २४:१४+
राहुकाल: १५:३२ – १६:५८
गुलिक काल: १२:३९ – १४:०६
यमगण्ड: ०९:४६ – ११:१३
शुभ समय
अभिजीत मुहूर्त: १२:१६ – १३:०२
अमृत काल: २२:०२ – २३:२९

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

10 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

10 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

11 hours ago