बलिया ।। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के पकवाइनार चट्टी पर बीती रात लगभग 12.30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर चाय व्रिकेता रामकृपाल राजभर (55) निवासी रजमलपुर नवापुरा की मौत हो गई। रामकृपाल चट्टी पर ही चाय की दुकान में रहता था। रात्रि में लघुशंका के लिए सड़क के किनारे निकला तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे धक्का मार दिया। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मृतक की पत्नी उर्मिला की तहरीर पर अज्ञात वाहन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना रसड़ा-नगरा मार्ग पर यात्रियों से भरा टेंपो खाई में पलट जाने से सात यात्री घायल हो गए। बताया जाता है कि टेंपो यात्रियों को लेकर नगरा जा रहा था कि सेंट मेरिज स्कूल के समीप पीछे से आ रही पिकअप ने ओवरटेक करते समय उसे धक्का मार दिया। इससे टेंपो असंतुलित होकर खाई में पलट गया। टेंपो के पलटते ही रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग वहां पहुंच गए और उसमें फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। दूसरे साधनों से घायलों को रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया। इस दुर्घटना में श्रवण कुमार गुप्ता (38) निवासी हास्पिटल रोड रसड़ा, शंभू मौर्या (28) तथा मोतीरानी (25) निवासी उत्तर पट्टी रसड़ा, कुमारी प्रेमलता (25) निवासी तिलकारी नगरा, सूरज राजभर (17) निवासी सुल्तानीपुर, रमेश कन्नौजिया (50) निवासी अठिलापुरा तथा बृजनाथ शर्मा (50) निवासी सोनापाली नगरा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल श्रवण कुमार, शंभु, प्रेमलता व सूरज को सदर के लिए रेफर कर दिया गया।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…