सुलतानपुर कादीपुर // मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजन के अंतर्गत कादीपुर तहसील मे सत्ताईस जोड़ो ने लिया सात फेरे बंधन मे बधे सत्ताईस जोडे़ जिसके मुख्य अतिथी के रूप मे बिधायक राजेश गौतम. एसडीएम प्रिया सिह कादीपुर उपजिलाधिकारी कादीपुर,बिशिष्ट अतिथी ब्लाक प्रमुख श्रवण कुमार मिश्रा, संयोजक खण्ड बिकास अधिकारी आलोक कुमार आर्या कादीपुर, खण्ड बिकास अधिकारी अखन्डनगर बिनय मिश्रा, खण्ड बिकास अधिकारी दोस्तपुर इलियास अहमद नगरपंचायत चेयरमैन बिजयभान सिह मुन्ना ,ललित कसौधन ,बिनोद सोनी,हरिशंकर एडवोकेट ,सतीश मोदनवाल ,कैलाश मोदनवाल ,कटघरा प्रधान कपिल मुनि पान्डे ,सीओ कादीपुर डीपी शुक्ला, समेत हजारो लोगो ने वर वधु को आशिर्वाद दिया जिसमे ममता,संग शैलेन्द्र ,सुमन गौतम,संग गंगाराम ,गौतम,सुमन संग,राजाबाबू,रोशनी संग प्रदीप,रंजना संग अविनाश,सितारा संग अनिल ,उषा संग श़्यामसुन्दर,रूबी संग सुनील,सीमा संग प्रमोद कुमार,नीतू संग प्रदीप,रीना संग कैलाश ,अंकिता सिह संग अनील सिह,ज्योति संग सोनू,सोनम देवी संग बृजेश ,डेजी वर्मा संग राजबहादुर वर्मा,मनीता संग कैलाश,फुलकुमारी संग संदीप,गायत्री संग हुकुमचन्द्र ,शनी पान्डे संग अनुराग पान्डे,खुशबुना संग असलम,सरिता संग प्रदीप,गुड़िया संग हरिशकुमार,रंजन सिह संग दानबहादुर सिह,लच्छमी संग सोनू,अन्जली संगआकाश का विवाह हुआ
लोगो को विवाह अनुदान हेतु जिले के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन मुख्यमन्त्री योगी ने बीस हजार की नगद चेक व जरूरी उपहार देकर वर वधुओ को जीवन यापन का संदेश दिया लोगो ने कार्यक्रम मे लिया भाग वही बिधायक राजेश गौतम ने कहा की पहले सरकार मे लोगो को सरकारी दफ्तर मके चक्कर लगाने पड़ते थे इसी को देखकर मुख्यमन्त्री योगी जी ने निर्णय लिया की पूरे प्रदेश मे सामूहिक विवाह कर गरीबी की अभिषाप मिटायेगे
सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला पंचायत भवन मैदान में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न धर्मों के 164 वर-वधु विवाह के बंधन सूत्र में बंधे। शनिवार को जिला पंचायत भवन मैदान में जिला अधिकारी एवं प्रशासन और सुल्तानपुर भाजपा विधायक ने नवदम्पत्तियों को आर्शीदवाद देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि जीवन में सबसे बड़ा दान कन्या दान ही माना जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर सबका साथ सबका करने का एक ऐतिहासिक काम किया है। कि किस प्रकार अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का विकास किया जाए उसी सपने को साकार करने में उत्तर प्रदेश सरकार कार्यरत है। उन्होंने कहा कि ऐसे इतिहासिक कार्यक्रम करने से आपस में भाईचारा बढ़ता है। सरकार बिना किसी भेदभाव के गरीब परिवारों का सहयोग कर रही है। ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए
योजना को सफल बनाने में क्षेत्रीय विधायक भी रहे मौजूद भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार मिल कर कार्य कर रही है। गांव को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री चिंतन कर रहे हैं कि देश के अंतिम छोर तक विकास कैसे किया जाए, उसी क्रम में सरकार काम कर रही है बिना किसी पक्ष पात के गरीबों का कार्य हो रहा है कि इस ऐतिहासिक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित कर जनपद ने एक नया इतिहास रचा है जैसा सरकार का सपना है विकास गरीब लोगों तक पहुंचे ऐसे कार्यक्रमों से विकास की एक नई धारा देखने को मिली ए. आर. टी. ओ. प्रशासन माला बाजपेई वह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जिन वर-वधुओं की शादी हो रही है, वह बड़े भाग्यशाली हैं।
अपनी शादी में नेता, मंत्री और अधिकारियों को बुलाने के लिए लोग बार-बार निमंत्रण देते हैं और नहीं पहुंच पाते हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सभी लोग मौजूद होकर वर वधुओं को आशीर्वाद दे रहे हैं। यह एक अद्भुत नज़ारा है। अब माता-पिता पर लड़कियां बोझ साबित नहीं होंगी। जिलाधिकारी संगीता सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित होते रहेंगे जिससे समाज में आपसी मतभेद दूर होगा सभी लोगों ने नव दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया और सभी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सहयोग करने वाले सामाजिक संगठनों का भी आभार व्यक्त किया मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में निःशुल्क स्वच्छ शौचालय, उज्जवला गैस कनेक्शन एवं सौभाग्य योजना से विद्युत कनेक्शन का प्रमाण पत्र नव दंपत्तियों को वितरित किया गया। नव दंपत्तियों को लाने व पहुंचवाने की व्यवस्था डीएम की ओर से की गई थी। प्रत्येक जोड़े को 20,000 रुपए वधू के बैक खाते में और 10,000 रुपए का सामान (बिछिया, पायल, बर्तन और शादी के कपड़े आदि वस्तुएं दी गई। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में इस्लाम धर्म के 6 एवं हिन्दू धर्म के 158 कुल 164 जोड़ों ने शादी रचाई। जिसमे जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह पत्नी शिव कुमार सिंह प्रत्येक जोड़े को एक एक स्टैंड फैन उपहार दिए गए
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…