गाजीपुर – वाराणसी छपरा रेल खण्ड पर वाराणसी से छपरा को जा रही 55014 सवारी गाड़ी सोमवार को जब ढोढाडीह रेलवे स्टेशन से करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के लिये चली इसी बीच गाँव के पास लगभग साढ़े आठ बजे रेलवे ट्रैक पर अचानक भैंसा आ जाने से ट्रेन उससे जा टकराई। भैंसे से ट्रेन के टकराने के बाद ट्रेन को जोरदार झटका लगा जिससे ट्रेन में बैठे सभी यात्री घबड़ा गए। ट्रेन से टकराने के बाद भैंसा कुछ दूरी तक इंजन के साथ घसीट कर गया। उसके बाद ट्रेन के चालक,सहायक चालक सहित ट्रेन के यात्रियों ने मिलकर किसी तरह उस भैंसे को निकाला।
ट्रेन के चालक ने ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए इंजन को बढ़ाने की लाख कोशिश की लेकिन भैंसे के टक्कर से ट्रेन का इंजन फेल हो गया था जिसके कारण इंजन आगे नहीं बढ़ सका। ट्रेन के चालक सहित गार्ड ने इसकी सूचना कन्ट्रोलर सहित उच्चाधिकारियों को दी। इसके बाद रेल प्रशासन ने पीछे से आ रही ट्रेन लखनऊ-छपरा को ढोढाडीह रेलवे स्टेशन पर रोक कर उसका इंजन खोल कर उसके सहारे 55014 ट्रेन को ढोढाडीह रेलवे स्टेशन पर लाया। इसके बाद जाकर गाजीपुर बलिया ट्रैक साफ हो पाया। इसके चलते लखनऊ-छपरा व 55014 के सवारी परेशान रहे तथा उक्त दोनों ट्रेनें प्रभावित रही।लोग ट्रेन से उतर कर सडक पर जाकर अन्य साधन से अपने गंतव्य तक गये।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…