Categories: ReligionUP

होली के जश्न में नहीं होनी चाहिए कोई परेशानी, जरूरी हो तो मस्जिदों को पर्दे से ढक दें – सी.एम

आदिल अहमद.

लखनऊ।  बड़े-बड़े डीजे लगाकर होली मनाने की तैयारी कर रहे लोगों को झटका लग सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि होली के दौरान कहीं भी तेज आवाज और बड़े स्पीकर वाले डीजे न बजें। लाउडस्पीकर भी तय मानक में बजें। होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण सीएम ने अफसरों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम रविवार को अपने सरकारी आवास से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होली की तैयारियों और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा कर रहे थे।

जरूरी हो तो मस्जिदों को कपड़े से ढकें

प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने बताया कि सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जुलूस और रंग खेलने के दौरान किसी तरह का विवाद न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। शांति समितियों की बैठक पहले ही आयोजित करके जुलूस के मार्ग, समय व अन्य बातों को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी जाए। जरूरत पड़े तो मस्जिदों की दीवारों पर कपड़े डाल दिए जाएं ताकि रंग डालने को लेकर कहीं विवाद न हो। होलिका दहन के स्थान पर सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। बिजली और पानी सप्लाई को लेकर लोगों को परेशानी न हो। अवैध शराब की बिक्री करने वालों को बख्शा न जाए। सीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर रखने और सभी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अफसरों से कहा कि अतिसंवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी और विडियो कैमरों से रिकार्डिंग करवाई जाए। पुराने विवादों को लेकर पहले ही पक्षों से बात कर ली जाए।

नहीं बर्दाश्त करेंगे भ्रष्टाचार

सीएम ने पुलिस के भ्रष्टाचार को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। कहा कि सिपाही से लेकर एसपी तक के भ्रष्टाचार को बख्शा नहीं जाएगा। अगर शिकायत मिली तो उन्हें नौकरी करना सिखा देंगे। सीएम ने कहा कि अब भी कई जिलों से लूट व अपराध की घटनाओं की खबरें आ रही हैं। इन पर पूरी तरह से रोक लगनी चाहिए। विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान गृह, पुलिस विभाग के अफसरों के अलावा सभी जिलों के डीएम, एसपी,आईजी, कमिश्नर, एडीजी, प्रमुख सचिव नगर विकास और पंचायती राज मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

19 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

20 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

20 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

20 hours ago