यशपाल सिंह
आजमगढ़ : महराजगंज बाजार के मुख्य चौक के पास सोमवार की दोपहर को ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गई। घटना के समय वह इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा रही थी। हादसे में उसका ममेरा भाई बाल-बाल बच गया।
कंधरापुर थाना क्षेत्र के विसौली गांव की मूल निवासी 18 वर्षीय प्रियंका पुत्री योगेंद्र राम की ननिहाल महराजगंज थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में स्थित है। वह अपने नाना निर्मल राम के यहां रहकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई कर रही थी। सोमवार को इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान की परीक्षा थी। वह अपने ममेरे भाई मुनीर के साथ सोमवार की दोपहर को लगभग साढ़े बारह बजे बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए कंधरापुर क्षेत्र के गदन पट्टी गांव स्थित इंटर कालेज जा रही थी।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों महराजगंज कस्बा के नया चौक के पास पहुंचे थे। उसी दौरान गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राली को ओवर टेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई। इससे बाइक के पीछे बैठी प्रियंका सड़क पर गिर पड़ी। ट्राली की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ममेरा भाई बाल-बाल बच गया। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृत छात्रा चार भाई व एक बहन में सबसे बड़ी थी।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…