संजय ठाकुर
अदरी /मऊ : इंदारा-गोरखपुर रेलवे मार्ग चकरा हाल्ट स्टेशन के पश्चिमी रेलवे फाटक 32बी में तेज रफ्तार टैम्पू ने टक्कर मार दी। इससे फाटक टूट गया। इसके बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। रेल मार्ग बाधित होने के साथ ही फाटक पर जाम लग गया। आनन फानन में मौके पर रेलवे टेक्निकल विभाग के कर्मचारी पहुँच गए। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के जवानों ने काफी टेम्पू व चालक की खोज बीन किया लेकिन पता नहीं चल पाया। उधर रेलवे कर्मचारियों ने देर शाम तक फाटक की मरम्मत का कार्य जारी रहा। तब कहीं जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। टेम्पू चालक चकरा से सावरी लेकर अपने घर के तरफ जा रहा था।
इंदारा-गोरखपुर रेल मार्ग चकरा के समीप 32बी रेलवे फाटक के बंद होने पर तेज रफ्तार से निकलने की कोशिश की लेकिन जाते जाते रेल फाटक बंद हो गया और टेम्पू फाटक से टकरा गया। इसके चलते फाटक टूट गया। फाटक टूट जाने के कारण गोदान एक्सप्रेस को इंदारा रोक दिया इसके बाद शालीमार एक्स, दादर एक्स, इंटरसिटी एक्स, डीएमयू को गेटमैन ने काशन पर सारी ट्रेनों को चलाया। सूचना पर आरपीएफ चौकी प्रभारी इंदारा सुधीर राय, रत्नाकर राय, एसएसई बालचन्द प्रसाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने फाटक को ठीक किया। तब कहीं जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…