कनिष्क गुप्ता.
इलाहाबाद : संगम पर रविवार दोपहर अचानक एक नाव पलट गई। इससे निर्मला रघुनाथ नेमन (60) की मौत हो गई, जबकि अन्य को बचा लिया गया। हादसे से वहां अफरा-तफरी मच गई। खबर मिलते ही दारागंज पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की।
महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के लांजा थानाक्षेत्र स्थित मुक्कम कुआं गांव निवासी रघुनाथ अनंत नेमन किसानी करते हैं। वह अपनी पत्नी निर्मला व गांव के 12 अन्य लोगों के साथ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। वहां गंगा स्नान करने के बाद रविवार सुबह संगम आए। दोपहर करीब 12 बजे एक ही नाव पर रघुनाथ, उनकी पत्नी निर्मला व दत्ता, रघुनाथ केशव जोशी, अनंत, विजय वी मोरे, शिव जी गनपत देसाई, भारती देसाई, स्मिता रघुनाथ जोशी, आरती दत्ता, राम मोड़क, टी वेंकटेश, अरुणा अनंत व वेवा सावंत सवार होकर संगम पर पहुंचे। नोट पर शाही वोट पर उतरने के लिए निर्मला ने कदम बढ़ाया तभी नाव एकांगी होकर पलट गई। इससे वह दब गई। आनन-फानन जल पुलिस के जवान, नाविक और गोदाखोर कूद पड़े किसी तरह नाव सीधी कर सभी को बचा लिया। जबकि निर्मला का वजन अधिक होने के कारण वह पानी में डूब गई। पुलिस ने किसी तरह उसे अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसा और मौत से संगम स्नान करने आए सभी श्रद्धालु सन्न रह गए। इंस्पेक्टर दारागंज केके शर्मा का कहना है कि बैलेंस बिगड़ने से नाव पलटी, जिससे महिला की मौत हो गई। उधर, शाम को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव लेकर श्रद्धालु महाराष्ट्र चले गए।
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…
माही अंसारी डेस्क: राजस्थान में बुधवार को विधानसभा उपचुनाव के दौरान एसडीएम अधिकारी को थप्पड़…
फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने वक्फ़ बोर्ड केस में आम आदमी पार्टी…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग…
तारिक आज़मी डेस्क: हरिद्वार में हर की पौढ़ी पर राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित एक…